स्वच्छ भारत अभियान : यहां टायलेट में तले जा रहे है समोसे, लपक के खा रहे हैं लोग

स्वच्छ भारत अभियाननई दिल्ली : एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान पर करोड़ों खर्च कर रहे है, वही दूसरी तरफ कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी योजना में बनाकर दिए गए शौचालय में शौच करने की जगह दुकान चला रहे हैं। मामला मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले का है जहां पर लक्ष्मण कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने अपने घर में बने शौचालय को परचून की दुकान में तब्दील कर दिया है।

इस मामले में लक्ष्मण का कहना है कि, शौचालय बन तो गया है लेकिन उसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए उसने वहां पर दुकान खोल ली है। लक्ष्मण ने बताया कि नगरपालिका ने आठ महीने पहले शौचालय के निर्माण के लिए पैसे ले लिए थे लेकिन उन्होंने शौचालय में सीट तो लगवा दी लेकिन अभी तक टैंक नहीं लगवाया है।

लक्ष्मण ने कहा कि, इसका इस्तेमाल हम शौच के लिए नहीं कर पा रहे तो क्या हुआ इससे अच्छा हमने यहां पर दुकान ही खोल ली। दुकान की कमाई से कम से कम घर की दाल-रोटी तो चल रही है।

स्वच्छ भारत अभियानइसके साथ ही लक्ष्मण ने बताया कि, घर का आदमी शौच के लिए बाहर चला भी जाए लेकिन घर की औरतों का बाहर खुले में शौच के लिए जाना ठीक नही लगता। यह उनकी सुरक्षा के लिए भी ठीक नही है।

LIVE TV