स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत ने किया व्यापारियों को जागरूक…

स्थान – थराली/ चमोली

रिपोर्ट- चमोली पुष्कर सिंह नेगी

स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए नगर पंचायत थराली ने थराली बाजार क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों को जागरूक किया ,इसके साथ ही नगर पंचायत थराली ने सभी व्यापारियों को डस्टबिन और कपड़े के थैले देकर स्वच्छता संदेश का अभियान भी चलाया ,नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती और नगर के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत के सहयोग से नगर के बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नगर को गंदगी मुक्त रखने की अपील की ,इस अपील के साथ ही बाजार क्षेत्र में कूड़ा इधर उधर न बिखेरकर डस्टबिन में  ही डालने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया गया जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभी व्यापारियों को डस्टबिन भी वितरित किए हैं।

 

 

 

बतादें  कि गर पंचायत थराली ने सभी व्यापारियों को आवश्यक रूप से अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन लगाने का आग्रह किया,नगर पंचायत थराली ने वितरित किए गए डस्टबिनो के लिए  न्यूनतम यूजर चार्जेस भी रखा है ,इसके साथ ही नगर पंचायत थराली ने स्वच्छता बनाये रखने को लेकर कूड़ा फैलाने वालों और प्लास्टिक का उपयोग करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाने की भी बात कही हैं।

 

रिश्तेदार ने किया मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आस-पास के लोगों ने पकड़कर…

 

जहां नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती ने कहा कि नगर पंचायत में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जाते हैं इसीके तहत सभी व्यापारियों को डस्टबिन लगवाने की अपील ओर कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं।

 

नगर की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा कि अभी व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए सभी दुकानों के आगे डस्टबिन लगवाए जा रहे हैं और इसके बाद स्वच्छता को लेकर अभियान भी चलाया जाएगा जिसमे पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों का चालान भी काटा जाएगा।

वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत ने नगर पंचायत की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे सभी व्यापारियों में जागरूकता आएगी और नगर में कूड़ा जगह जगह न बिखरकर डस्टबिनो में जायेगा जिससे नगर में साफ सफाई और स्वच्छता भी बढ़ेगी।

 

LIVE TV