खुले में शौच जाने पर पहना दी माला और…

स्वच्छताफर्रुखाबाद| प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सोच ‘पहले शौचालय फिर देवालय’ अब गांव गांव में अपना असर दिखाने लगी है। लोग या तो खुद स्वच्छता का मर्म समझने लगे हैं या फिर उन्हें अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। जिसकी एक बानगी यहां भी देखने को मिली।

स्वच्छता के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे खुले में शौच न करने के अभियान के तहत फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज तहसील के एसडीएम अजीत कुमार सुबह सुबह ही सपा विधायक अजीत कठेरिया के गांव जौरा में जा पहुंचे|

गांव के बाहर सड़क किनारे कई दर्जन लोग खुले में शौच कर रहे थे| पास में एसडीएम की कार खड़ी हो गई तो सभी खड़े होकर भागने लगे| एसडीएम ने सभी को विनम्रता से रोका, हाथ जोड़़कर पास बुलाया|

स्वच्छता है सबसे ज़रूरी

एसडीएम ने खुले में शौच कर रहे लोगों को एक-एक कर पहले माला पहनाई और हाथ जोड़कर कहा, कसम खाएं की अब दोबारा खुले में शौच न करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे |

सभी ने एसडीएम से माफी मांग कर कहा, अब खुले में शौच नहीं करेंगे, चार दिन के अंदर के अंदर शौचालय बनवा लेंगे | गांव के आधे से ज्यादा घरों में शौचालय बने हैं |

सपा विधायक के गांव में सुविधाओं का टोटा

जौरा गांव सपा के कद्दावर नेता व विधायक अजीत कठेरिया का है| सपा विधायक जौरा को लोहिया गांव से नवाजा गया था| जौरा में मूलभूति सुविधाओं का टोटा है| गांव में चारो तरफ कूड़े कचरे के ढेर जमा है| गांववालों ने एसडीएम को बताया कि पहले इस गांव में एक भी शौचालय नहीं था, लेकिन फिर कुछ लोगों ने खुद के पैसे से शौचालय बनवाए|

एसडीएम ने ग्राम प्रघान व बीडियो को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर जिनके घर में शौचालय नहीं है उनकों शौचालय निर्माण करवाकर दें, दोबारा हम फिर आएंगे, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते मिला तो हम उनसे तो गांधीगिरी करेंगे, लेकिन आप कार्रवाई तय |

एसडीएम ने जौरा गांव में खुले में शौच कर रहे 12-15 लोगों को माला पहनाई| इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, एसडीएम ने सभी से खुले में शौच न जाने की अपील की। गांव वालों ने भी विश्वास दिलाया कि सभी अपने घर में शौचालय बनवाएंगे।

गांव में करीब 500 परिवार हैं, वर्तमान में 243 शौचालय बने हैं, हाल में 160 शौचालय और आवंटित किए गए हैं। एसडीएम के अनुसार लोहिया गांव होने के नाते जल्द बाकी घरों में भी शौचालय बनवा दिए जाएंगे, बस गांव वालों को आदत बदलने की जरूरत है|

LIVE TV