स्मृति ईरानी ने बनाया रिकॉर्ड, सोनिया गांधी के सामने खड़ी की चुनौती

स्मृति ईरानी केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इतिहास रच दिया है। दुनिया के सबसे कठिन रणक्षेत्रों में एक सियाचिन में स्मृति ईरानी ने सेना के जवानों को अपना भाई बनाया है। उन्होंने जवानों को राखी बांधी है।

स्मृति ईरानी सियाचिन में

सियाचिन में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘देश की सीमा की रक्षा करने वाले जवानों को भाई बनाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।’ इस मौके पर स्मृर्ति ने सेना की टोपी और एक शॉल के साथ अपना जज्बा बनाए हुए थीं।

बता दें कि सियाचिन में तापमान पूरे साल शून्य से करीब 20 डिग्री तक नीचे रहता है। ऐसे में वहां टिक कर सरहद की सुरक्षा करना आसान नहीं होता। इसके बावजूद सेना के जवान सीमा की सुरक्षा के लिए 24 घंटे इस बर्फीले इलाके में टिके रहते हैं।

ट्विटर पर छाईं स्मृति

सियाचिन में स्मृति ईरानी के पहुंंचने की खबर जैसे ही ट्विटर यूजर्स को लगी तो स्मृति ट्रेंड करने लगीं। किसी ने उन्हें देश की शेरनी कहा तो किसी ने ट्वीट किया कि स्मृति ने सोनिया गांधी के सामने मिसाल पेश की है। किसी ने स्मृति को कांग्रेस के लिए चुनौती बताया।

आज ये महिला मंत्री भी बांधेंगी राखी

आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी भी सीमावर्ती क्षेत्रों में जाएंगी और वहां सैनिकों के साथ मुलाकात करेंगी।

वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जैसलमेर बॉर्डर जाएंगी और केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल अटारी बॉर्डर जाएंगी।

इसके अलावा वाणिज्य राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी रक्षा बंधन के मौके पर सैनिकों से मिलेंगी।

इसलिए हुआ आयोजन

केंद्र की मोदी सरकार ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ’70 साल आजादी- याद करो कुर्बानी’ प्रोग्राम का आयोजन किया है। 9 अगस्त से शुरू हुआ यह प्रोग्राम 23 अगस्त तक चलेगा।

इसमें 75 केंद्रीय मंत्री आजादी के आंदोलन से जुड़े कम से कम दो स्थानों का दौरा करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। बाकी सभी सांसद अपने एरिया में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। जबकि महिला मंत्री बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को राखी बांधेंगी।

 

LIVE TV