स्मृति ईरानी के ये तेवर नहीं देखे होंगे, पत्रकारों को भी नहीं बख्शा

स्मृति ईरानीगोरखपुर। केंद्र सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गोरखपुर में मीडिया के प्रति अचानक तल्ख रवैया अख्तियार करते हुए एक कार्यक्रम से सभी पत्रकारों को चुन-चुन कर बाहर निकलवा दिया। इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम में लगा साउंड सिस्टम बंद करा दिया और खुद कहा कि सभागार में कोई भी पत्रकार न बैठने पाए। यह सब हुआ भारतीय जनता पार्टी के कायकर्ताओं और केन्द्रीय मंत्री की मीटिंग के दौरान। जब कार्यकर्ताओं ने बैठक में पार्टी की सरकार की सफलता-असफलता पर बात शुरू की तो सरकार के राज न खुलें इसलिए मीडिया को फौरन बाहर करने का मंत्री ने आदेश दे दिया। इसके बाद एक-एक कर पत्रकारों की पहचान करके उन्हें बाहर कर दिया गया।

स्मृति ईरानी का अडियल रवैया

तारामंडल क्षेत्र में स्थित सरमाउंट पब्लिक स्कूल में आज सुबह 11.30 बजे के करीब भाजपा कार्यकर्ताओं और केन्द्रीय मंत्री की बैठक और स्वागत का कार्यक्रम तय था। इसे कवर करने के लिए पत्रकारों को विधिवत आमंत्रण भेजा गया था। जब बैठक शुरू हुई तो पत्रकारों ने कवरेज भी शुरू किया। मंत्री की तरफ से कवरेज पर कोई आपत्ति नहीं थी। इसी बीच, किसी कार्यकर्ता ने पार्टी की सरकार की विफलता पर प्रकाश डालना शुरू किया। जब केन्द्रीय मंत्री ने देखा कि सरकार के राज बाहर जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर तभी बात होगी जब मीडिया बाहर चली जाए। मंच से ही मीडिया से आग्रह किया गया कि लोग बाहर चले जाएं।

फोटोजर्नलिस्ट तुरंत बाहर गए

चूंकि फोटोजर्नलिस्ट की पहचान आसानी से हो जाती है लिहाजा सभी को तुरंत आग्रह कर बाहर निकाल दिया गया। रिपोर्टर की पहचान करना मंत्री के लिए आसान नहीं था। लिहाजा स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मंत्री ने जिम्मेदारी दी कि सभी पत्रकार बाहर जाने चाहिए तभी इस मुद्दे पर खुलकर बात होगी। पदाधिकारियों ने आग्रह कर पत्रकारों को बाहर भेज दिया।

मंत्री बोली – ऐ मिस्टर…

जब पत्रकार बाहर किये जा रहे थे तो कार्यकर्ताओं के बीच दैनिक समाचार पत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार बैठे हुए थे। मंत्री ने उन्हें पहचान लिया और कहा कि ऐ मिस्टर…, आप नहीं बाहर गए। यह सुनने के बाद वह पत्रकार भी सभागार से बाहर चले गए। मंत्री के इस व्यवहार से मीडिया के लोग भी भौंचक्के रह गए।

दो दिन से गोरखपुर में

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी दो दिनों से गोरखपुर में हैं। भाजपा सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने शुक्रवार को गोरखपुर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में उनका संबोधन हुआ। आज उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

LIVE TV