स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में 5वां आरोपी अरेस्ट, खुलेंगे कई राज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी वसीम को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

चौथे आरोपी गोलू सिंह को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था. माना जा रहा है कि वसीम की गिरफ्तारी के बाद अब हत्याकांड से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी के पास से खून से सना तौलिया भी बरामद किया है. इसके अलावा एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. अमेठी के एसपी के मुताबिक हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है.

अमेठी के एसपी ने हाल ही में खुलासा किया था कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बीडीसी मेंबर रामचंद्र है. वह किसी भी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ता है. इस हत्या का लोकसभा चुनाव के नतीजों से कुछ लेना-देना नहीं है. इस मामले की जांच जारी है. इस केस के सिलसिले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. वहीं वसीम और गोलू वांछित चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि सुरेंद्र को गोली किसने मारी थी.

सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा दिया था. इसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में स्मृति ईरानी की जीत में सुरेंद्र सिंह का अहम रोल था.

विडियो : बंगाल में जय श्री राम पर घमासान जारी…

स्मृति ने सुरेंद्र सिंह के बारे में कहा था कि वह सन 1977 से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता थे. अमेठी में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के बाद उनकी हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा था कि पूरी भाजपा और पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुरेंद्र के परिवार के साथ हैं. हम चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. गोली चलाने और चलवाने वालों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए. स्मृति ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. यह वारदात अमेठी को आतंकित करने के लिए अंजाम दी गई है.

LIVE TV