स्मार्ट फ़ोन खरीदने से पहले जाने यह खास बातें

एंड्राइड फ़ोन जीवन का एक एहम हिस्सा हैं | बाजार में भी फ़ोन का प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ती जा रहा हैं, इसी दौर को देखते हुए कंपनीयों ने पब्लिक डिमांड के हेसाब से नए-नए फीचर्स के साथ फ़ोन लांच कर रहे हैं, हालांकि अज कल लोगों को अपने लिए स्मार्ट फ़ोन लेने में दिक्कत आती हैं | आएये आपको ऐसा तरीका बताते हैं की आपको फ़ोन लेने में परेशानी भी नही होगी और जल्दी से जल्दी और कम समय के अन्दर सबसे बेस्ट फ़ोन ले सकते हैं|

जानिए कुछ खास बात :

आजकल बाजार ग्लास कोटड वाले फोन आते हैं और इनकी संख्या ज्यादा है। इसके अलावा मार्केट में प्लास्टिक बॉडी वाले फोन भी मौजूद हैं। यदि आप स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो प्लास्टिक बॉडी वाले फोन ही लें, ग्लास कोटेड नहीं। क्योंकि प्लास्टिक बॉडी वाले फोन के गिरने पर टूटने का खतरा कम होता है।

फोन की डिस्प्ले आपके यूज पर निर्भर करता है। यदि आपको वीडियो स्ट्रिमिंग करनी है, वीडियो/फोटो एडिट करना है या फिर डाउनलोड करके फिल्में देखनी है तो आप 5.5 इंच से 6 इंच की फुल एचडी या क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले फोन ले सकते हैं। या फिर रेगुलर यूज के लिए 5 इंच से लेकर 5.5 इंच की फुल एचडी या एचडी या फिर क्वॉड एचडी डिस्प्ले बेहतर है।

प्रोसेसर स्मार्टफोन का एक अहम हिस्सा होता है। यदि आप फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट ऑनलाइन एडिट करना, गेम खेलना, लाइव वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी से लेकर 865 तक के प्रोसेसर वाला फोन लेना चाहिए।

एक जरुरी बात लोग स्मार्ट फ़ोन करीदे समय सबसे पहले बेहतर पिक्सल वाला स्मार्ट फ़ोन देखते हैं की लेकिन फोटो क्वालिटी के लिए कैमरे का अपर्चर, आईएसओ लेवल, पिक्सल साइज और ऑटोफोकस जैसे फीचर जिम्मेदार होते हैं।

आखिरी और सबसे एहम बात बैटरी बैकअप फोन में ऐसी बैटरी तो होनी ही चाहिए जो कम से कम पूरे दिन का बैकअप दे। यदि आपको गेम खेलना है, लाइव वीडियो देखना है और एक साथ कई एप का यूज करना है तो आपके लिए 4000mAh या इससे ऊपर की बैटरी एकदम सही होगी। नहीं तो नॉर्मल यूज के लिए 3000mAh की बैटरी बढ़िया है।

LIVE TV