बड़े काम का है ये मोबाइल एप, महिलाओं में जगाता है इतना जोश कि नहीं रहता होश

स्मार्टफ़ोन ऐपआजकल समय काटने के लिए सोशल मीडिया से बेहतरीन कुछ भी नहीं है. हर कोई किसी ना किसी बहाने इनपर व्यस्त रहता है. लेकिन एक सर्वेक्षण से पता चला है की ज्यादातर महिलाए सेक्स संतुष्टि के लिए सोशल मीडिया को छोड़ सकती हैं. ये महिलाए वर्चुअल रिएलिटी में सेक्स करना पसंद करती है. साथ ही सेक्स संतुष्टि के लिए स्मार्टफ़ोन ऐप भी इस्तेमाल करती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 95 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वे सेक्स के लिए सोशल मीडिया को छोड़ सकती हैं. स्टॉकहोम की प्रेगनेंसी प्लानर ऐप नेचुरल साइकल्स की ओर से 17 से 50 साल के उम्र की 2,618 महिलाओं के बीच किए गए इस सर्वेक्षण में 10 में से 4 प्रतिभागियों ने माना कि तकनीक सेक्स को और अधिक आनंददायक बन सकता है.

इसमें बताया गया है कि जब बात सेक्स की आती है तो महिलाएं पाखंडी नहीं होती यहां तक कि सेक्स खिलौने भी महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं. सर्वेक्षण में 63 फीसदी महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने इन डिवाइसों का प्रयोग किया है या फिर करना चाहती हैं. प्रतिभागियों में से 15 फीसदी ने कहा कि वे सेक्स संतुष्टि के लिए ऐप का इस्तेमाल करती हैं.

नेचरल साइकल्स की सहसंस्थापक एलीना बर्गलंड ने कहा,  जब बात सेक्स की आती है तो महिलाए खुले दिमाग की हो जाती हैं. भविष्य की तकनीक जैसे एडवांस पहननेवाले डिवाइस, आभासी वास्तविकता, बुद्धिमान सेक्स खिलौने और कृत्रिम त्वचा आदि हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन जाएंगे और हमारे सेक्स के आनंद लेने के तरीके को नया अंदाज प्रदान करेंगे.

LIVE TV