स्मार्टफोन से प्रिंट हो सकता है घरेलू सामान

smartphone-printer-1458987200एजेन्सी/क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन की रोशनी से आप असली प्रोडक्ट प्रिंट कर सकते हैं। सुनकर आपको सहसा विश्वास नहीं होगा। लेकिन यह एकदम सच है कि एेसा हो सकता है।

दुनिया का पहला स्मार्टफोन 3डी प्रिंटर अब बना लिया गया है। यह स्मार्टफोन की रोशनी से असली प्रोडक्ट प्रिंट कर सकता है।

OLO नामक 3डी प्रिंटिंग डिवाइस को न्यूयाॅर्क में अक्टूबर 2015 में लाॅन्च कर दिया गया था। इस डिवाइस ने वर्ल्ड मेकर फेयर एडिटर च्वाॅइस अवार्ड भी जीता है।

यह एक बैटरी से आॅपरेट होने वाली पोर्टेबल डिवाइस है। इसे आप एंड्राॅयड, आर्इआेएस आैर विंडोज तीनों प्रकार के फोन के साथ यूज कर सकते हैं। इसका वजन केवल 780 ग्राम है।

डिवाइस के पार्ट्स

3डी प्रिंटर में तीन पार्ट हैं। रिजर्वाॅयर, स्पेशल फोटो पाॅलीमर रेजिन आैर मैकेनाइज्ड लिड जिसमें ब्लू प्लेट आैर कंट्रोल इलैक्ट्रोनिक्स लगे हैं।

रिजर्वाॅयर के नीचे एक पोलेराइज्ड ग्लास है जिस पर आप अपना फोन रखते हैं।

कैसे बनता है प्रोडक्ट?

एक बार जब आप डिवाइस के टाॅप काे लिड से ढ़क देते हैं तो 3डी प्रिंटर काम करना शुरू कर देता है। फोन पर इंस्टाॅल किया गया एप उसे एक खास पैटर्न की रोशनी प्रदान करता है।

इसके बाद पोलेराइज्ड ग्लास रोशनी को एब्जाॅर्ब कर उसे रिडाइरेक्ट कर देता है ताकि सारी रोशनी उपर की आेर ही जाए।

फोन की यह डायरेक्टेड राेशनी रिजर्वाॅयर में जाती है जहां यह रेसिन की लेयर को सख्त बनाकर उससे प्लेट बनाती है।

इस पूरे प्रोसेस में आपका फोन एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है। हर प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग तरह के रेसिन काम में लिए जाते हैं। 

LIVE TV