ये हैं बेहद कम कीमत पर मिलने वाले पांच स्मार्टफोन, धाकड़ बैटरी है इनका दमदार फीचर

आपके स्मार्टफोन में कितने सारे फीचर्स क्यों न हो, लेकिन अगर उसकी बैटरी दमदार नहीं है तो ये सारे फीचर्स किसी काम के नहीं रहते। आज फोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि हमारा काम एक दमदार बैटरी वाले फोन के बिना नही चल पाता।बजट स्मार्टफोन

बैटरी कम होने के कारण आप को हमेशा चार्जर साथ ले कर चलना पड़ता है। आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए बाजार में कई ऐसी स्मार्टफोन कम्पनियां हैं, जो आपको कम कीमत पर भी सॉलिड बैटरी वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं।

आप इनमें से किसी भी एक स्मार्टफोन को अपने बजट के अनुसार चुन सकते है। जो आपको एक पावरफुल बैटरी बैकअप देगा, ताकि आप अपने स्मार्टफोन के सारे फिचर्स बिना बैटरी की चिंता किए इस्तेमाल कर पाए।

रेडीमी नोट 4: चाइनीज कंपनी श्योमी ने रेडमी नोट 3 की सफलता के बाद अब रेडीमी नोट 4 लांच किया है। श्योमी के सारे स्मार्टफोन्स की तरह ही रेडमी नोट 4 भी एक पावरफुल बैटरी के साथ आया है। रेडमी नोट 2 अलग-अलग वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमतें 9,999 रुपए और 11,999 रुपए रखी गई हैं। कंपनी ने इसे तीन शानदार शेड्स गोल्ड, डॉर्क ग्रे और ब्लैक में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 4100 mah की दमदार बैटरी के साथ आता है।

लीईको एलई 1 एस: लीईको ज्यादातर अपने लुक्स के लिए और डिजाइन के लिए जाना जाता है। लेकिन लीईको एलई 1 एस अच्छे लुक के साथ ही एक दमदार बैटरी के साथ आता है। लीईको 1एस में 5.5 का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। एंड्रॉएड लॉलीपॉप 5.1 पर रन करने वाला ये फोन X10 टर्बो MT6795T प्रोसेसर से लैस है। 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में 3000 mah की बैटरी लगी है।

लेनोवो वाइब के 5 नोट: लेनोवो का यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है। वाइब नोट 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इसमे 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3500 mah की दमदार बैटरी है। इसकी ऑनलाइन कीमत 11,999 रुपये है।

असुस ज़ेन्फोन मैक्स ZC550KL: असुस का यह फोन पिछले साल लॉच हुआ था। जेनफोन मैक्स 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसकी ऑनलाइन कीमत 8,999 रुपये है। मैक्स 2 जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 5000 mah की दमदार बैटरी लगी है।

स्वाइप एलाइट मैक्स: स्वाइप का एलाइट मैक्स शानदार स्मार्टफोन में से एक है। 5.5 डिस्पले से लैस ये फोन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसे पूरी तरह से मेटल पर डिजाइन किया गया है। इसमें लगे फिंगप्रिंट सेंसर से सेल्फी भी ली जा सकती है। 4 जीबी रैम, 13एमपी कैमरा और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला ये फोन 3000 mah बैटरी से लैस है।

LIVE TV