स्मार्टफोन… जिसे पहन सकते हैं कलाई पर

स्मार्टफोननई दिल्‍ली। तकनीक के इस जमाने में नई-नई तरह की चीजें रोज सामने आती हैं। अभी तक आपने स्मार्टफोन के साथ रिस्‍ट वॉच मिलती देखी होगी। लेकिन अब आप जो स्‍मार्टफोन खरीदेंगे वही आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं यानी वही फोन आपके लिए रिस्‍ट वॉच का काम भी करेगा। यह फोन चाइनीज टेक्‍नोलॉजी कंपनी लेनोवो लेकर आई है। यह फोन दुनिया का पहला फ्लेक्शिबल स्मार्टफोन है।

स्मार्टफोन बना पहला फ्लेक्‍ि शबल फोन

लेनोवो ने भविष्‍य की टेक्‍नोलॉजी की एक झलक दिखाते हुए इस नए प्रोटोटाइप सीप्‍लस स्‍मार्टफोन और फोलिया टैबलेट को पेश किया है। यह स्‍मार्टफोन मुड़नेवाला है और इसे आप मोड़कर कलाई पर पहन सकते हैं। हालांकि इस फोन को लेकर कंपनी ने कहा है कि अभी इस पर काम जारी है।

कंपनी ने अपने टेक्‍नोलॉजी वर्ल्‍ड 2016 इवेंट में इस फोल्डेबल डिवाइस के अलावा और भी कई प्राडक्‍ट्स लांच किए हैं। इनमें मोटो जेड और मोटो जेड फोर्स स्‍मार्टफोन शामिल हैं।

LIVE TV