स्प्रे उड़ाने को लेकर शादी में हुआ विवाद, दूल्हे के पिता की हुई मौत !

बिहार में मुजफ्फरपुर के सगहरी रामपुर गांव में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी में वर माला कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ही दूल्हे के पिता की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, उसके छोटे भाई को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

इस घटना के विरोध में बारातियों ने सगहरी रामपुर गांव स्थित नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद कटरा पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने घंटों बाद जाम हटाया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा. इस मामले में वर चंदन शर्मा के बयान पर नौ लोगों व 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सगहरी रामपुर के रहने वाले लक्ष्मण शर्मा के बेटे चंदन शर्मा की शादी कटरा में हो रही थी. तभी जयमाला के दौरान दुल्हे के छोटे भाई कुंदन ने स्प्रे उड़ाया. जिसका लड़की पक्ष ने विरोध किया.

अमित शाह का हमला- “लगायेंगे जय श्री राम के नारे, ममता दीदी से जो हो सके कर लें”

देखते ही देखते लड़की पक्ष के लोग कुंदन की पिटाई करने लगे. बीच बचाव करने गए दुल्हे के पिता लक्ष्मण शर्मा की भी लोगों ने पिटाई कर दी. इसमें उनकी मौत घटना स्थल पर ही होगी. दूल्हे को भी आंशिक रूप से चोटें आई है और भाई भी जख्मी है.

वहीं, पूरे घटना पर दरोगा मिथिलेस पासवान ने कहा कि कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक के पास शादी समारोह में मारपीट हुई थी. फिलहाल मृतकों के परिजन के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

LIVE TV