एक ट्रिप में चलेगी सूरत-वाराणसी-सूरत स्पेशन ट्रेन

स्पेशल ट्रेनलखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सूरत-वाराणसी-सूरत स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है।

स्पेशल ट्रेन 26 मई को होगी रवाना

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि 09023 सूरत-वाराणसी विशेष गाड़ी 26 मई को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर रुकते हुए इलाहाबाद जं. से 22.40 बजे, इलाहाबाद सिटी से 22.52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.57 बजे तथा तीसरे दिन मंडुवाडीह से 1.35 छूटकर वाराणसी तीन बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 09024 वाराणसी-सूरत विशेष गाड़ी 28 मई को वाराणसी से 21.15 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह से 21.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.12 बजे, इलाहाबाद सिटी से 23.22 बजे दूसरे दिन इलाहाबाद जं. से 1.02 बजे छूटकर सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दुरबार स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सूरत 12.25 बजे पहुंचेगी।

चौहान ने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, भोजनयान का 1 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

LIVE TV