पहली बार जीका वायरस के साथ पैदा होगा बच्चा

मैड्रिड। स्पेन में जीका वायरस संक्रमित एक महिला के भ्रूण में माइक्रसेफेली का पहला मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि स्पेन के कैटलन क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने की।

स्पेन में जीका वायरस: महिला के संतान से जुड़ी पहली नकारात्मक खबर

स्पेन में जीका वायरस

 

स्पेन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि यह महिला हाल ही में कोलम्बिया से लौटी है। माना जा रहा है कि इसी जगह से उसे जीका का इंफेक्शबन हुआ।

अब तक  स्पेन में जीका वाइरस की 13 गर्भवती महिलाओं में होने की सूचना मिली है, लेकिन किसी महिला के संतान से जुड़ी यह पहली नकारात्मक खबर है।

कैटलन स्वास्थ्य प्रशासन ने स्पेन में जीका वायरस फैलने की आशंकाओं के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं को कैरीबियाई, लैटिन अमेरिकी तथा अफ्रीकी देशों की यात्रा टालने की सलाह दी है और उन्हें इस बारे में अवगत कराने को महत्वपूर्ण माना है।

स्पेन के स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और समानता मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायरस के 105 मामलों की जानकारी दी है।

साथ ही इस बात पर जोर डाला है कि प्रत्येक मामले में व्यक्ति को जीका संक्रमण विदेश यात्रा के दौरान हुआ है और अब तक देश में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

कैसे पहचाना जाता है जीका और क्या है इस वायरस का लक्षण

जीका अब धीरे-धीरे अमेरिका को भी अपनी चपेट में रहा है। टेक्‍सास में एक व्‍यक्ति को जीका इंफेक्‍शन पाया गया है। वहीं वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन, (डब्‍ल्‍यूएचओ) की ओर से इस पहले ही ग्‍लोबल इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है।

गुरुवार को डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से कहा गया है कि जो जीका वायरस से सं‍क्रमित देशों की यात्रा करके लौटे हैं उनकी ओर से रक्‍तदान में दिए गए खून को हरगिज स्‍वीकार न करें।

कहीं बहर से आया है यह वायरस

भारत का जीका की वैक्सीन बनाने का दावा जीका के संक्रमण और खतरनाक माइक्रोसेफ्ली बीमारी के बीच किसी भी तरह के संबंध की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक गर्भवस्‍था की अलग-अलग अवस्‍थाओं में इसके खतरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं स्‍पेन के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कहा गया है कि जो गर्भवती महिला जीका वायरस के संक्रमण से ग्रसित है वह स्‍पेन के नॉर्थ-ईस्‍टर्न कटालोनिया क्षेत्र की है।

इसके आसपास के क्षेत्रों में मौजूद मरीजों को एतिहायत के तौर  पर अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। स्‍पेन की ओर से कहा गया है कि जीका वायरस का इस देश में फैलने का कोई खतरा नहीं है क्‍योंकि यह वायरस बाहर से आया है।

LIVE TV