स्पाइस जेट और एमिरेट्स विमान भयंकर दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे

स्पाइस जेट और एमिरेट्सनई दिल्ली। आसमान में हो सकती थी भयंकर टक्कर, आमने-सामने आ गए थे स्पाइस जेट और एमिरेट्स के विमान। लेकिन राहत की बात यह है कि यह दुर्घटना टल गई है। दरहसल हुआ कुछ ऐसा था की स्पाइस जेट का विमान एस जी 511 चेन्नई से हैदराबाद कि तरफ जा रहा था जबकि एमिरेट्स का विमान ईके 433 ब्रिस्बेन से दुबई जा रहा था। लेकिन अचानक ये दोनो विमान आमने-सामने आ गए। पायलट की समझदारी से ये बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है। बताया जा रहा है कि 11 अगस्त की इस घटना की जांच नागर विमानन नियामक कर रहा है।

स्पाइस जेट और एमिरेट्स के विमान

खबरों के अनुसार स्पाइस जेट के विमान एस जी 511 को 34000 फूट की ऊंचाई पर रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन स्पाइस जेट का विमान बिना अनुमति के निर्धारित ऊंचाई से ऊपर चला गया। फिर स्पाइस जेट के विमान को 35000 फीट पर रहने का आदेश दिया गया लेकिन वह 1000 फीट और ऊंचा चला गया, जिस स्तर पर एमिरेट्स का विमान ईके 433 उड़ रहा था। स्पाइस जेट के विमान की वजह से ईके 433 को अपनी ऊंचाई को और बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है की दोनो विमानो को टीसीएस अलर्ट मिला था।

एमिरेट्स के अधिकारियों ने बताया की 11 अगस्त को ब्रिस्केन से दुबई जा रहे विमान ईके 433 को भारतीय वायूक्षेत्र में अपने आस-पास किसी और विमान के होने का संकेत मिला। फिर विमान के पायलट ने सही फैसले को लेते हुए खुद को पास के यातायात से दूर कर लिया और फौरन घटने की जानकारी विमान यातायात नियंत्रण (एटीसी) को दी। स्पाइस जेट का अपनी सफाई में कहना है की उसने एटीसी के निर्देश का पालन सही तरीके से करा है। एविएशन रेगुलेटर ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है और बहुत जल्द घटना की रिपोर्ट एयरप्रोक्स इंवेस्टीगेशन बोर्ड को सौंपेगा।

LIVE TV