भारत को गरीब बताने वाला स्नैपचैट खुद हुआ कंगाल

स्नैपचैटन्यूयार्क। स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप इंक के शेयरों में बुधवार को 4 फीसदी की गिरावट देखी गई। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के रोजाना के सक्रिय यूजर्स की संख्या की वृद्धि दर में इस साल की दूसरी तिमाही में गिरावट हो सकती है। मोबाइल एप स्टोर मार्केटिंग इंटेलीजेंस प्लेटफार्म सेंसरटॉवर के डाउनलोड डेटा के हवाले से मार्केटवॉच डॉट कॉम वेबसाइट ने बताया कि दूसरी तिमाही के पहले दो महीनों में साल-दर-साल आधार पर स्नैपचैट के वैश्विक डाउनलोड में 22 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़े :-खुराफाती लड़के ने जुगाड़ से अपनी बाइक का एवरेज किया 153 km/l, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

पहली तिमाही में स्नैप के 16.6 करोड़ रोजाना सक्रिय यूजर्स थे, जिसकी वद्धि दर इसकी पिछली तिमाही की तुलना में 5 फीसदी अधिक थी। वहीं, तीसरी तिमाही से चौथी तिमाही के बीच स्नैप के रोजाना के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

फेसबुक जो अपने स्नैपचैट के फीचस की नकल करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरीज फीचर लांच किया।

LIVE TV