स्थानीय भाषा में उपलब्ध होंगे आईपीएल कार्यक्रम

एजेंसी/download (1)नई दिल्ली। प्रशंसकों और फैन्स के बीच अपनी पहुंच बरकरार रखने तथा इस टूर्नामेंट को और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल की वीडियो समेत अन्य विशेष कार्यक्रम अब स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। 

यह वीडियो कंटेंट आईपीएल (IPL) की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा और क्रिकेट प्रेमी इसका लुत्फ अब स्थानीय भाषाओं में भी उठा सकेंगे। ये कार्यक्रम हिंदी, मराठी, पंजाबी और तमिल में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें रमीज राजा, अंजुम चोपड़ा, संजय मांजरेकर और लक्ष्मण सिवारामकृष्णन जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ सहयोग करेंगे। 

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इस बारे में कहा, ”पिछले कुछ वर्षों के दौरान आईपीएल परिवारों के लिए एक बेहतर एंटरटेनर बन गया है। आईपीएल के विशेष कार्यक्रमों और वीडियो को स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के बाद उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को और अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।”

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी आईपीएल की धूम है और क्रिकेट विशेषज्ञों की कमेंट्री से ये कार्यक्रम और भी ज्यादा आकर्षक होंगे। 

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस नयी पहल से देश भर में क्रिकेट प्रेमियों और आईपीएल प्रशंसकों से जुड़ा जा सकेगा। 

LIVE TV