जानिए क्या है बॉलीवुड फ़िल्मों पर पाकिस्तान का स्टैंड…

मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर ज़बर्दस्त गुस्सा है। पड़ोसी मुल्क़ को उसकी गुस्ताख़ियों का सबक़ सिखाने की मांग ज़ोर-शोर से की जा रही है। बॉलीवुड ने इसकी शुरुआत कर दी है।

जानिए क्या है बॉलीवुड फ़िल्मों पर पाकिस्तान का स्टैंड...

ऑल इंडिया सिने आर्टिस्ट वर्कर्स एसोसिएशन ने जहां पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगा दी है, वहीं टोटल धमाल के निर्माताओं ने तय किया है कि फ़िल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं की जाएगी। दरअसल, इंडस्ट्री इस बात को समझने लगी है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत में आतंकवादी घटनाओं को लेकर संजीदा और संवेदनशील नहीं हैं, तो बॉलीवुड क्यों उन्हें बार-बार मौक़ा दे।

मलाइका अरोड़ा भी कम नहीं इन चार स्टार डॉटर्स से…

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के इस क़दम का अब स्वागत किया जा रहा है, मगर पाकिस्तान ने भारतीय फ़िल्मों को अपने यहां बैन करने में कभी देरी नहीं की, वो भी ऐसे-ऐसे आरोप लगाकर कि जानकर आपको हंसी आ जाएगी।

कुछ फ़िल्मों को प्रतिबंधित करना ना सिर्फ़ चौंकाता है, बल्कि वहां के हुक्मरानों के ज़हनी पिछड़ेपन को भी ज़ाहिर करता है। कुछ फ़िल्मों की मिसालें देकर पाकिस्तान के इसी रवैये का विश्लेषण करते हैं।

नीरज पांडेय की फ़िल्म ‘अय्यारी’ इसलिए प्रतिबंधित की गयी थी, क्योंकि इसमें भारतीय सेना को पृष्ठभूमि में दिखाया गया था। फ़िल्म के दोनों मुख्य किरदार मिलिट्री इंटेलीजेंस के अफ़सर हैं, औक फ़िल्म की कहानी का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।

बल्कि ये तो भारतीय राजनीतिक सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को ही दिखाती है। पाकिस्तान को लेकर किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं की गयी। फिर भी पाकिस्तान में फ़िल्म बैन हुई।

जहां भी आतंकवाद का ज़िक्र आता है, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के कान खड़े हो जाते हैं और फ़िल्म की रिलीज़ रोकने की यथासंभव कोशिशें होने लगती हैं। चोर की दाढ़ी में तिनका? 2017 में आयी ‘नाम शबाना’ को कुछ दृश्य हटाने के बाद रिलीज़ की अनुमति मिल गयी थी, मगर इस्लामाबाद के एक सिनेमाघर में फ़िल्म का प्रदर्शन अनिवार्य एडिटिंग के बिना ही कर दिया गया, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान में फ़िल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। 2015 में आयी नीरज की फ़िल्म ‘बेबी’ का पाकिस्तान में बैन होना फिर भी तर्कसंगत लगता है, क्योंकि दुनियाभर में वांछित एक आतंकवादी सरगना को भारतीय एजेंटों द्वारा पकड़कर लाए जाने की कहानी पर बनी ये फ़िल्म पाकिस्तान को आईना दिखाती है।

बुलंदशहर में खतरनाक सड़क हादसा, 3 घायल 5 की मौत

पाकिस्तान का कहना था कि फ़िल्म मुसलमानों की नकारात्मक छवि पेश करती है और इससे ऐसा संदेश जाता है, जैसे कि सारे मुसलमान आतंकवादी हों। सैफ़ अली ख़ान की ‘फैंटम’ और ‘एजेंट विनोद’ पाकिस्तानी अवाम तक नहीं पहुंच चुकीं, क्योंकि हुक्मरानों को इन फ़िल्मों की कहानी हजम नहीं हुई। 2012 में आयी ‘एजेंट विनोद’ में सैफ़ अली ख़ान भारतीय इंटेलीजेंस के ऑपरेटिव बने थे। पाकिस्तान को ये फ़िल्म इसलिए पसंद नहीं आयी, क्योंकि पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों को तालिबान समर्थक दिखाया गया था।

2015 की फ़िल्म ‘फैंटम’ में सैफ़ एक बार फिर भारतीय स्पाय एजेंट बने दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म को पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश पर प्रतिबंधित किया गया था। मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड जमात-उद-दावा के मुखिया हाफ़िज़ सईद ने इसे बैन करने के लिए याचिका दायर की थी। आरोप था कि उसे फ़िल्म में ग़लत ढंग से दिखाया है।

सलमान ख़ान की फ़िल्में ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ वैसे तो दोनों मुल्क़ों के बीच मोहब्बत का संदेश देती हैं, मगर फिर भी इन फ़िल्मों को पाकिस्तान में रिलीज़ से रोका गया। ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज़ हुई थी, जबकि इसका पार्ट 2 ‘टाइगर ज़िंदा है’ पिछले साल दिसंबर में आया। इस फ़िल्म में सलमान भारतीय रॉ एजेंट बने हैं, जबकि कटरीना कैफ़ पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई की एजेंट हैं।

बदले के लिए बैन

नीरज पांडेय निर्देशित ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ को पाक सेंसर बोर्ड ने बदले की कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया। उस वक़्त भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के ख़िलाफ़ माहौल बना हुआ था और उन्हें यहां की मनोरंजन इंडस्ट्री में बैन करने की मांगें उठ रही थीं। इसलिए पाकिस्तान ने फ़िल्म को अपने यहां रिलीज़ नहीं होने दिया।

कश्मीर के नाम पर बैन

अक्षय की 2017 की फ़िल्म ‘जॉली एलएलबी2’ को इसलिए रिलीज़ नहीं होने दिया गया, क्योंकि फ़िल्म में कश्मीर विवाद का रेफरेंस है। सुभाष कपूर निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय वक़ील के किरदार में थे और एक केस के तार कश्मीरी आतंकवाद से जुड़ते हैं, जिसमें अक्षय का किरदार कश्मीरी पुलिस कांस्टेबल के लिए अदालत में लड़ता हुआ दिखाया गया।

मज़हब के नाम पर बैन

भारतीय फ़िल्मों के ‘बोल्ड’ कंटेंट और मज़हबी कारणों के चलते भी पाक सेंसर बोर्ड फ़िल्मों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करता रहा है। अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘पैड मैन’ महिलाओं की माहवारी के ज़रूरी विषय पर रौशनी डालती है, मगर पाकिस्तान में इस फ़िल्म को मज़हब के ख़िलाफ़ माना गया और सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म रिलीज़ नहीं होने दी। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ वहां की अवाम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लाल रंग से लिखे गये सैनिटरी पैड्स विरोधस्वरूप सेंसर बोर्ड के भेजे गये।

इससे पहले ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘देहली बेली’ अश्लीलता के इल्ज़ाम के चलते प्रतिबंधित की गयीं। अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 786’ इसलिए रिलीज़ नहीं हुई, क्योंकि 786 मुस्लिमों के लिए पवित्र माना जाता है और फ़िल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती थी।

लादेन के नाम पर बैन

सेंस ऑफ़ ह्यूमर के मामले में भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की रूढ़िवादी सोच अक्सर परिलक्षित होती है। 2010 की फ़िल्म ‘तेरे बिन लादेन’ में ओसामा बिन लादेन पर व्यंग्य दिखाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को डर था कि लादेन पर व्यंग्य उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। लिहाज़ा फ़िल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

देश का पहला अनोखा स्कूल जहाँ लड़कियों की पढ़ाई के बाद करायी जाती है शादी, जानने के लिए पढ़ें खबर…

मोहब्बत भी बैन

‘रांझणा’ पाकिस्तान में इसलिए रिलीज़ नहीं हो सकी, क्योंकि हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के बीच मोहब्बत दिखायी गयी थी। ग़ौरतलब है कि ‘रांझणा’ की कहानी या किरदारों का भी पाक से कोई लेना-देना नहीं था। फ़िल्म में धनुष को वाराणसी में रहने वाला कुंदन नाम का ब्राह्मण युवक दिखाया गया था, जबकि सोनम कपूर ज़ोया नाम की मुस्लिम युवती के रोल में थीं।

LIVE TV