गूगल अभी भी बना रही है स्टैंडअलोन वीआर हेडसेट

स्टैंडअलोन हेडसेटवैसे तो गूगल का नाम हर एक की जुबान पर रोजाना सुनाई देता है, पर इन दिनों अपने एक ख़ास गैजेट को लेकर यह अधिक चर्चा में है। खबर यह है कि गूगल स्टैंडअलोन हेडसेट तैयार करने में जोरों से जुटी हुई है। इस डिवाइस को गूगल के आई/ओ 20166 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन इसे उस दौरान पेश नहीं किया गया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी ने इस गैजेट पर काम करना बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर ताजा जानकारी मिल रही है कि अभी भी गूगल स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

स्टैंडअलोन हेडसेट

शुक्रवार को, री/कोड ने खबर दी कि गूगल ने स्टैंडअलोन हेडसेट प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला किया है। माना जा रहा था कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को एचटीसी वाइव और फेसबुक के ऑक्युलस रिफ्ट को टक्कर देने के इरादे से बना रही है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में गूगल द्वारा मोबाइल वीआर पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई। हालांकि, एनगैजेट की नई रिपोर्ट का दावा है कि दिग्गज़ सर्च कंपनी अभी भी एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रही है।

एनगैजेट ने शनिवार को इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के हवाले से दावा किया कि हो सकता है गूगल ने ऐसे किसी अलग प्रोजेक्ट को बंद कर दिया हो लेकिन कंपनी ने ‘हाल ही में सुचारू रूप से एक स्टैंडअलोन हेडसेट बनाने के इरादे से लोगों को नौकरी पर रखा है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, इस हेडसेट को काम करने के लिए किसी पीसी या स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, इस आर्टिकल में आगे कहा गया कि डेड्रीम गूगल के लिए अभी भी एक जरूरी प्रोजेक्ट है और फिलहाल कई अलग-अलग टीम इसके डेवलेपमेंट पर काम कर रही हैं।

बता दें, कि पिछले महीने आयोजित हुई गूगल आई/ओ से पहले ही खबरें थीं कि कंपनी इस कॉन्फ्रेंस में एक स्टैंडअलोन वीआर हेडसेट पेश करेगी जो बिना किसी मोबाइल या पीसी की जरूरत के बिना ही काम करेगा। लेकिन इसकी जगह कंपनी ने अपने मोबाइल वीआर प्लेटफॉर्म डेड्रीम की घोषणा कर दी। डेड्रीम एंड्रॉयड नॉगट वाले चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ ही काम करेगा खासकर जिनमें स्पेशल सेंसर और स्क्रीन लगे हों।

वहीँ, एनगैजेट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए हेडसेट के लिए काम कर रहे लोगों के मुताबिक, वर्चुअल और ऑग्युमेंटेड रियलिटी के लिए डेड्रीम कंपनी का लॉंग-टर्म प्लान नहीं है।

LIVE TV