स्टेडियम पर शाकिब का शर्मनाक बर्ताव, बचाव में उतरीं पत्नी, बोलीं- विलेन बनाने की कोशिश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ढाका में एक घरेलू टी20 मैच के दौरान मैदान पर स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगी ली। शाकिब ने ये हरकत ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच में की। वहीं, शाकिब की इस हरकत पर उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर ने रिएक्ट किया है। उम्मे अपनी पति के बचाव में उतरी हैं।

दरअसल शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ किए गए एलबीडब्ल्यू की अपील को नकार दिए जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया । उन्होंने गुस्से में स्टंप पर पैर मार दिया।

वहीं, मामले को बढ़ता देख उम्मी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मैं इस घटना का उतना ही आनंद ले रही हूं जितना कि मीडिया। आखिरकार टीवी पर कुछ खबरें! लोगों के सपॉर्ट को देखकर अच्छा लगता है जो आज की घटना की साफ तस्वीर देख सकते हैं। कम से कम किसी में इसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत तो है। हालांकि यह दुखद है कि मीडिया की ओर से मुख्य मुद्दे को दफनाया जा रहा है। केवल उनके गुस्से को हाइलाइट किया जा रहा है।

एक मैच के लिए हो सकत हैं बैन

मैच की बात करें तो उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया। बांग्लादेश के 34 वर्षीय पूर्व कप्तान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन स्टंप्स को लात मारना ‘स्तर तीन’ का अपराध है और इस बर्ताव के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है।

LIVE TV