स्टिंग मामले में सीबीआई ने हरीश रावत को भेजा समन

नई दिल्ली

विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित स्टिंग ऑपरेशन में सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को समन भेजा है। उत्तराखंड में सियासी ड्रामा के बीच एक स्टिंग केस का मामला सामने आया था जिसमें हरीश रावत अपनी सरकार बचाने के लिए सौदेबाजी की बात कह रहे हैं।

HARISH-RAWAT-PC-1230pm-580x395हरीश रावत को ये कहते हुए सुना गया कि उनके पास इतने पैसे तो नहीं हैं कि वो दे सकें। लेकिन सरकार बचाने के एवज में वो कुछ रियायतें दे सकते हैं। मीडिया में इस मुद्दे पर हो हल्ला मचने के बाद हरीश रावत ने कहा कि ऐसा उन्होंने कुछ नहीं कहा था। जिस प्रसंग का जिक्र किया जा रहा है स्टिंग करने वाले शख्स ने हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल किया था और उन्होंने भी उसी अंदाज में जवाब दिया।

गौरतलब है कि विनियोग विधेयक के दौरान कांग्रेस के 9 विधायकों ने सरकार की मुखालफत की थी और सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया । राजनीतिक रस्साकसी के दौरान स्टिंग ऑपरेशन को आधार बनाकर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। इस मामले में अभी सुुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।

LIVE TV