स्टार बनने से पहले ये एक्टर करते थे चौकीदारी की नौकरी, ऐसे हुए मशहूर

फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाना इतना आसान नहीं है। खासकर उनके लिए ज्यादा मुश्किल हो जाता है जिन्हें सुंदरता की कसौटी पर देखा-परखा जाता है। लेकिन कुछ सितारे इस इंडस्ट्री में डटे रहें और अपनी जगह बनाने में सफल हुए। इन्हीं में से एक अभिनेता हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी। किसी भी किरदार को जीना और उसमें ऐसी जान फूंक देना कि सामने वाला कह उठे कि इससे बेहतर इस किरदार कोकी नहीं निभा सकता । ऐसी खासियत बॉलीवुड के स्टार नवाजुद्दीन में है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना में पैदा हुए। उन्हें इस कस्बे के माहौल में फिल्मी करियर नहीं मिला। 80 के दशक में वो दौर था जहां टीवी का घर में होना बहुत शान की बात मानी जाती थी। उस दौर में गाँव और छोटे शहर में कलर टीवी नहीं पहुंचा था। जवान लोग छुप-छुप के ब्लैक एण्ड व्हाइट टीवी देखा करते थे। इसी प्रवर्ती के चलते नमाजुद्दीन भी टीवी देखने के शौकीन हुए और यहीं से एक सपना उनके मन में बना।

उन्होनें दिल्ली में साल 1996 में दस्तक दी जहां उन्होनें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई पूरी की। कुछ समय बाद वह अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चले गए। अभिनेता को खुद कभी उम्मीद नहीं थी की वे इतने ज्यादा मशहूर हो जाएंगें। उन्होंने बड़ी मुश्किलों से ऐक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया था, लेकिन उनके पास रहने को घर नहीं था तो उन्होनें यहां आकार चौकीदारी की नौकरी कर ली। उन्हीं ये नौकरी मिल तो गई लेकिन वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर थे। इसी कारण के वजह से उन्हें अपनी इस नौकारी से हाथ धोना पड़ा।

वह अपने संघर्ष के दिनों में कुछ भी करने गुजरने को तैयार रहते थे। उन्होंने किसी भी किरदार को निभाने के लिए शर्म भी महसूस नहीं की। चाहे वो वेटर, चोर और मुखबिर जैसी छोटी-छोटी भूमिका क्यों न हो। उन्होनें शुल, मुन्ना भी MBBS और सरफ़रोश जैसी फिल्मों में ये छोटे रोल निभाए हैं।

नवाजुद्दीन को निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में काम करने का मौका मिला। उसके बाद फिराक, न्यूयॉर्क और देव डी जैसी फिल्मों में काम मिला। सुजोय घोष की ‘कहानी’ में उनका काम सराहाया गया। उनकी मशहूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ तक आते नवाज स्टार बन चुके थे। उन्होनें अपने सभी किरदारों से अपने दर्शकों का दिल जीता है। आज उनकी मिसाल दी जाती है। एक कस्बे से निकल कर संघर्ष करना उनके लिए काफी भावपूर्ण है।

LIVE TV