हरियाणा में बनेगा स्टार्टअप पार्क

 स्टार्टअप पार्क फरीदाबाद।  हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को कहा कि राज्य में भारत का पहला एकीकृत स्टार्टअप पार्क स्थापित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता से राय और जानकारी आमंत्रित करने के बाद उसका मूल्यांकन कर जल्द ही स्टार्ट-अप पॉलिसी घोषित करेगी।

गोयल जोकि पर्यावरण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री भी है, ने मानव रचना विश्वविद्यालय में एक स्टार्टअप जलसा का यहां उद्घाटन किया।

दो दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में 500 से संस्थापकों सहित 1,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इस समारोह का आयोज द आइडिआज फैक्ट्री कर रही है। रटनइंडिया इसे प्रस्तुत कर रही और जियोनी इस संचालित कर रही है। इसमें निवेशकों से 10 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने का लक्ष्य है।

मंत्री ने कहा कि सरकार हरियाणा में स्टार्टअप को हर तरह की मदद देने को पूरी तरह से तैयार है।

 

 

LIVE TV