सर्दियों में भी लड़के दिख सकते हैं स्टाइलिश, अपनाएं ड्रेसिंग का यह तरीका

आपकी पर्सनैलिटी को निखारने और बेहतर दिखाने में कपड़े बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि वो स्टाइलिश और खूबसूरत दिखे मगर सबका ड्रेसिंस सेंस अच्छा नहीं होता है। खूबसूरत और क्लासी दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप मंहगे और ब्रांडेड कपड़े ही पहनें। यदि आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा है, तो आप हर कपड़े में स्मार्ट और गुडलुकिंग नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं मेन्स के लिए ड्रेसिंग के ऐसे 5 नियम, जो उनकी पर्सनैलिटी को बनाएंगे बेहतर और लुक दिखेगा स्टाइलिश।

 स्टाइलिश

हमेशा पहनें फिट और कंफर्टेबल कपड़े

अच्छा दिखने के लिए लिए आपके शरीर की फिटनेस कुछ हद तक मायने रखती है मगर आपके कपड़ों की फिटिंग और स्टाइल ज्यादा मायने रखता है। हमेशा फिट कपड़े पहनें। एक स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड पुरुष कभी भी कपड़ों की फिटिंग के साथ समझौता नहीं करता है। अगर आपका फैशन सेंस अच्छा है और फिजिक भी बेहतर है तो अब आपको अपने कपड़ों की फिटिंग पर गौर करना होगा। हालांकि आप ट्रैंड के साथ फिटिंग में फेर-बदल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कपड़ों का स्टाइल चुनते हुए अपने कंफर्ट लेवल का भी ध्यान रखें।

जूतों पर भी दें ध्यान

स्टाइलिश दिखने के लिए कपड़ों के साथ-साथ आपके जूते भी बहुत जरूरी हैं। हमेशा ड्रेस के अनुसार जूतों का चुनाव करें। फॉर्मल ड्रेस पर फॉर्मल जूते, कैजुअल ड्रेस पर कैजुअल शूज या सपोर्टिंग स्पोर्ट्स शूज, सर्दियों में बूट्स आदि पहनें। आपको अपने आउटफिट के हिसाब से ही बेस्ट जूतों का चुनाव करना होता है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को देखते ही ज्यादातर लोगों की नजर सबसे पहले उसके जूतों पर जाती है। ध्यान रखें जूते साफ हों और कंफर्टेबल हों।

कुरुक्षेत्र में ही क्यों हुआ था ‘महाभारत’ का युद्ध, इससे जुड़ा कारण है बेहद खौफनाक…

सिर्फ ड्रेस नहीं एसेसरीज भी हैं जरूरी

आप अपने आउट-फिट के साथ हमेशा कुछ नई एसेसरीज़ ट्राई कर सकते हैं, जैसे टाई, ब्रैसलेट, ट्रैंडी घड़ी, स्कार्फ, चेन आदि। ये छोटी-छोटी ऐसेसरीज़ आपकी पोशाक और लुक तो एक नयापन देते हैं और उसे प्रभावी बनाते हैं। इसके अलावा ये एसेसरीज आपकी पर्सनैलिटी के बारे में भी बहुत सारी बातें बताती हैं, जिससे लोगों के लिए आपको जज करना आसान होता है।

ग्रूमिंग पर दें ध्यान

सिर्फ ड्रेस ही नहीं अच्छे लुक्स के लिए आपको अपनी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। बालों की कटिंग आपके चेहरे के अनुसार होनी चाहिए। अगर आप क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं, तो सप्ताह में कम से कम 2 बार दाढ़ी बनाएं। अगर आपको बियर्ड लुक पसंद है, तो दाढ़ी बढ़ाएं मगर इसे ट्रिम करवाते रहें, ताकि ये बुरी न लगें। एक वैल-ड्रेस्ड मर्द के लिए ग्रूमिंग बेहद जरूरी होती है। इसके बिना अच्छे कपड़े भी आपका लुक खराब कर देते हैं।

Ovarian Cancer को मात दे चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लॉन्च की अपनी किताब

सबसे जरूरी चीज है आत्मविश्वास

आखिर में सबसे जरूरी है कि आप अपने ड्रैस के साथ अपना आत्मविश्वास भी पहनें। बहुत सारे लोगों में कोई नया आउटफिट या कलर ट्राई करते हुए आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है, लेकिन स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड लगने के लिये आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। इसे पहनना बिल्कुल न भूलें। आपका आत्विश्वास ही आपके लुक को जान देता है और उसे पूरा बनाता है। बिना आत्मविश्वास के आप चाहे जितनी अच्छी ड्रेस पहन लें, बेवकूफ लगेंगे।

LIVE TV