स्टडी में हुआ खुलासा, गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाओं को कोरोना का ख़तरा कम

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए, लोग हाइजिन से लेकर साफ-सफाई के तरीकों, दवाइयों के सेवन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे तरीके आज़मा रहे हैं। अब पता चला है कि कॉन्ट्रासेप्टिव या गर्भ निरोधक गोलियां खाने वाली महिलाओं में कोविड-19 का ख़तरा कम होता है। जैसा कि कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि, मेनोपॉज़ के बाद महिलाओं को वायरस से इंफेक्शन का ख़तरा अधिक होता है। अब, ऐसा कहा जा रहा है कि गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाओं को कोविड-19 इंफेक्शन का ख़तरा कम होता है।

प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरविक्स में छापी गयी एक स्टडी में कहा गया कि फीमेल सेक्स हार्मोन्स कोविड-9 इंफेक्शन से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। दरअसल, इस थ्योरी को कोरोना वायरस के पुराने प्रारूप सार्स और मर्स से जुड़ी उन स्टडीज़ के आधार पर पेश किया गया है। जिनमें, जानवरों पर की गयी मॉडेल स्टडीज़ को ध्यान में रखा गया था। स्टडी में पाया गया कि महिलाओं का इम्यून सिस्टम कहीं ज़्यादा मज़बूत होता है और वे कई प्रकार के इंफेक्शन्स से सुरक्षित भी रहती हैं।

कुछ बर्थ कंट्रोल पिल्स में एस्ट्रोजेन होते हैं और कुछ कॉम्बिनेशन पिल्स में भी एस्ट्रोजेन का स्तर हाई होता है। जो,  कोविड-19 इंफेक्श के प्रसार और उसको गम्भीर होने से बचाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स् के अनुसार इस प्रकार की दवाइयों का सेवन खुद से नहीं करना चाहिए। क्योंकि, बर्थ कंट्रोल पिल्स के अपने साइड इफेक्ट्स होते हैं। इसीलिए, इनका सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।

LIVE TV