स्कूल में ही खो गए उन अनोखी खुशियों के पल

Our-school-life-picture-on-page_56f7ba34a6ee8एजेन्सी/स्कूल लाइफ एक ऐसी लाइफ हैं जिसमें वो खुशियाँ पाते हैं जो उसके बाद कभी नहीं मिलती .व्यक्ति बिना किसी टेंशन के एक बहुत ही मस्ती भरी जिंदगी व्यतीत करता हैं .स्कूल लाइफ एक बहुत ही अच्छी लाइफ होती हैं जिसमें हम बड़े ही खुश दिल के साथ अपने कार्यों को गति प्रदान करते हैं . स्कूल लाइफ से जुडी एक वारतालाप – 9वीं पास करके 10वीं में आते ही हम 7 सहेलियों की दोस्ती और भी गहरी हो गई थी. स्कूल खत्म होने के बाद भी घंटों हम खेलते और बातें करते रहते थे. हर दिन यही सोचते थे कि जैसे ही 10वीं परीक्षा समाप्त होगी, हम अलग-अलग हो जाएंगे. हमारे इस ग्रुप से हमारे माता-पिता भी परेशान रहने लगे थे क्योंकि हम लोग एक दिन भी मिले बिना रह नहीं पाते थे. रविवार को भी स्पेशल क्लास के लिए स्कूल चले जाते थे और देर शाम तक ही घर वापस आते थे. धीरे-धीरे परीक्षा नजदीक आई और खत्म भी हो गई. हममें ज्यादातर लोगों ने पढ़ाई करने के लिए अलग-अलग शहर जाने का फैसला किया और उसके बाद आज सात साल बीत जाने पर भी हम कभी एक साथ इकट्ठे नहीं मिल पाए. उनमें से कई सहेलियों की शादी भी हो गई. स्कूल में हम लोग अजीब सी बातें करते रहते थे कि सुनो हम लोग अलग न रहने पाए इसलिए ऐसे परिवार में शादी करेंगे जहां सात भाई हो. हमें एक जैसे ड्रेस चाहिए होते थे जो एक ही स्टाइल में सिले होने भी जरूरी थे. कोई भी त्‍यौहार हो या स्कूल का फंक्शन हर जगह सिर्फ हमारी ही धूम हुआ करती थी. हमारे सपने उस समय गांव की गलियों से गुजरते हुए गांव तक ही पहुंचते थे. अब संचार के हर माध्यम हमारी जेब में रहते हैं. महीने दो महीने में अपनी सहेलियों से बातें भी हो जाया करती हैं लेकिन वो एक साथ जीना नहीं हो पाता. जब कभी गांव जाती हूं और अपने स्कूल की तरफ देखती हूं तो ऐसा लगता है जैसे नजरों के सामने सब कुछ वैसे का वैसा ही है. ऐसा लगता है जैसे कोई सहेली पीछे से कोई दौड़कर आएगी और जोर से मारते हुए कहेगी ‘धप्पा’. लेकिन कल्पना कब तक हकीकत को दबा सकती है. हम उन खुशनुमा गलियों से बहुत दूर जा चुके हैं ,अब यादें हैं जो अंतिम सांस तक साथ रहेंगी.

LIVE TV