स्कूल फीस ने ले ली छात्र की जान, मानसिक वेदना का था शिकार  

स्कूल में मानसिकलखनऊ। 11वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला कैसरबाग इलाके का है। आत्महत्या के लिए परिजन स्कूल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके लड़के को स्कूल में मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था। इस सिलसिले में घर पर स्कूल से एक नोटिस भी भेजा गया था। नोटिस में 75 फीसदी अटेंडेंस और फीस न जमा होना, वार्षिक परीक्षा में शामिल न करने की वजह बताया गया था।

स्कूल में मानसिक प्रताड़ना

पुलिस के मुताबिक कुशाग्र बीएन रोड निवासी अमितनाथ वर्मा का बेटा था। कुशाग्र को वार्षिक परिक्षा में शामिल न हो पाने की चिंता थी।

सोमवार माता-पिता दोनों ही मन्दिर गए। घर पर मामा की लाइसेंसी रिवाल्वर रखी हुई थी। दिमाग में चल रही उथल-पुथल में उसे अपनी जेवन लीला को ख़त्म करने से बेहतर कुछ न लगा। मौक़ा देख उसने खुद को कमरे में बंद करके गोली मार ली।

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जब वे घर वापस आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफे देर खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब न आया तो उन्होंने खिड़की से अंदर देखा। कुशाग्र जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। पास में रिवाल्वर भी थी।

सारा नजारा देखने के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV