स्कूल कैंपस में छात्र ने छात्र को चाकू मारा, हालत गंभीर मेरठ रैफर

रिपोर्ट – पंकज मालिक

शामली। जनपद शामली के नगर के सेंट आरसी स्कूल में सुबह करीब आठ बजे मामूली बात को लेकर एक छात्र ने बेग से चाकू निकालकर साथी छात्र के पेट में घोंप दिया। चाकूबाजी की इस घटना से स्कूल में हडकंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्र को उपचार के लिये नगर के नर्सिंग होम में डॉक्टरों को दिखाया मगर गंभीर हालत के चलते छात्र को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। छात्र के चाचा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आर्दशमंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शामली

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के नगर के सेंट आरसी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा 12 के छात्र अमित शर्मा पुत्र कृष्ण दत्त की कोहनी कक्षा 11 के छात्र रितिक कटारिया निवासी कुडाना को लग गई जिसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई।

बीच बचाव के बाद दोनों छात्र अपनी-अपनी क्लास में चले गए। बताया जाता है कि कुछ समय बाद अमित शर्मा वाशरुम में पहुंचा तो उसके पीछे रितिक भी पहुंच गया तथा उसने बिना कुछ सोचे-समझे अमित शर्मा के पेट में चाकू घोंप दिया और आरोपी छात्र चाकू सहित मौके से फरार हो गया। चाकू लगने के बाद खून से लथपथ अमित ने बाहर मैदान में निकलकर शोर मचाया तो उसकी हालत को देखकर सभी सन्न रह गए।

सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी स्थानीय लोगों का छोटी सी बात पर विवाद, यह है पूरा मामला…

स्कूल के चैयरमैन अरविंद संगल सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए तथा स्कूल स्टाफ के साथ घायल छात्र को पहले नगर के एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

छात्र के चाचा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आर्दशमंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र के पिता कृष्णदत्त शर्मा पीएसी की 41वीं बटालियन में तैनात हैं तथा वे फिलहाल अवकाश पर गांव में ही आये हुए थे। आरोपी छात्र स्कूल बैग में रखता था चाकू स्कूल परिसर में दिनदहाडे हुई इस हौलनाक घटना के बाद स्कूलों की अंदरुनी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खडे हो गए हैं। घटनाक्रम से ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है कि आरोपी छात्र पहले से ही स्कूल बेग में चाकू रखकर चलता था। बताया जाता है कि पीडित छात्र से आरोपी का विवाद चंद मिनट पहले ही कहासुनी हुई थी और वह क्लास में जाकर स्कूल बेग से चाकू निकालकर वाशरुम पहुंचा तथा छात्र के पेट में चाकू घोंप दिया।

चार महीने पहले ही हुआ था आरोपी का एडमिशन आरोपी छात्र का जुलाई माह में ही दाखिला हुआ था। वह कक्षा दस किसी दूसरे स्कूल से करके 11 क्लास में उनके यहां दाखिला लेकर पढाई कर रहा था आरोपी को तत्काल रेस्टीकेट कर स्कूल से निकाल दिया गया है। मामले की जानकारी करने के लिए एसएसआई को स्कूल भेजा गया था। मामले में जांच के बाद घायल छात्र के चाचा सोमदत्त शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी छात्र की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटैज स्कूल से मंगाई गई है।

 

 

 

 

LIVE TV