स्काइप, वॉट्सऐप से जल्द ही कर सकेंगे लैंडलाइन कॉल

एजेन्सी/  1-1437075628अब आप जल्दी ही लोकप्रिय ऐप्स स्काइप, वॉट्सऐप और वाइबर के जरिए किसी भी लैंडलाइन फोन और मोबाइल फोन पर कॉल कर सकेंगे। मौजूदा समय में ऐप टू ऐप कॉलिंग के सुविधा उपलब्‍ध है। 

सरकार के एक अंतर-मंत्रालयी पैनल ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और टेलीकॉम ऑपरेटरों के बीच इंटर-कनेक्ट समझौतों के लिए मंजूरी दे दी है।

इसके जर‌िए यूजर्स बेहद कम खर्च पर लैंडलाइन या मोबाइल फोन पर कॉल कर सकेंगे। यह कॉल सेवा इंटरनेट डेटा के जरिए उपलब्‍ध होगी।

हालांकि देश के कई हिस्सों में ब्रॉडबैंड सेवाओं के साथ एक सामान्य अड़चन धीमा इंटरनेट एक झटका हो सकता है। इंटरनेट नेटवर्क की खराब गुणवत्ता के कारण इस पर असर पड़ सकता है।

LIVE TV