सौरव गांगुली करेंगे ‘लॉकडाउन’ जरूरतमंदों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान…

कोरोना वायरस की मार ऐसी होती जा रही है कि दिन पर दिन इससे संक्रमित लोगों की गिनती कम ही नहीं हो रही है. इन हालातों को देखते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. अब इस स्थिति में कई लोगों को अपने पालन पोषण में दिक्कत आ रही है.

saurav

इस समस्या को देखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  ने आगे आकर मदद करने का कदम उठाया है. इस ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये के चावल दान करने का फैसला किया है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के बयान में घोषणा की गई है कि गांगुली लाल बाबा चावल के साथ मिलकर उन जरूरतमंद लोगों को चावल मुहैया कराएंगे, जिन्हें सुरक्षा कारणों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है.

 

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला! NPR और जनगणना 2021 का पहला चरण स्थगित…

राज्य सरकार को 25 लाख रुपये देगी कैब

कंपनी के बयान के अनुसार, ‘‘उम्मीद है कि गांगुली की इस पहल से राज्य के नागरिकों को हमारे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए इसी तरह के कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी।’’ बता दें कि इससे पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) भी राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

 

भारत में कुल मरीजों की संख्या 600 के पार

दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी कोहराम मचा रखा है. भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो चुका है, जबकि इससे यहां 12 लोगों की जान भी जा चुकी है. देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 15 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है.

LIVE TV