सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्‍पणी से मथुरा और गोरखपुर में बवाल

सोशल मीडिया गोरखपुर। गोरखपुर और मथुरा में सोशल मीडिया पर आपतिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ माहौल गर्म हो गया। इसको लेकर हंगामा बढ़ा और घेराव, नारेबाजी तथा सड़क जाम करने तक पहुंच गया। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इनमें से एक मामला गोरखपुर के गोला क्षेत्र में फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है जबकि दूसरे मामले में मथुरा में व्हाटसप समूह पर टिप्पणी की गई। दोनों ने दूसरे समुदाय की भावनाओं को आहत कर दिया।

गोरखपुर के गोला उपनगर में एक युवक सीताराम साहनी द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी लिखने से क्षुब्ध एक समुदाय के युवाओं में नाराजगी है । काफी संख्या में थाने पर पहुंचकर उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के लिए गोला थाने की पुलिस को तहरीर दी।

सोशल मीडिया पर एक समुदाय पर अभद्र टिप्‍पणी

गोला उपनगर के वार्ड संख्या-७ लोहामण्डी निवासी भिखारी निषाद के पुत्र सीताराम साहनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर १० जुलाई को पैगम्बर पर अमर्यादित टिप्पणी के साथ फोटो पोस्ट किया था। इसे देखने के बाद आज सुबह समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो उठे । दोपहर लगभग बारह बजे तक धीरे-धीरे अनेक लोगों ने जब यह पोस्ट देखा तो नाराजगी बढती गई। सैकड़ो की संख्या में एकत्रित लोग आज थाने के बाहर जमा होकर पोस्ट करने वाले व्यक्ति की गिरप्तारी की मांग करने लगे । उन्होंने गोला पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है । पुलिस इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। वह आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।

वहीं मथुरा में अल्पसंख्यक समाज के पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से सोमवार शाम हालात बिगड़ गए। विरोध में समाज के सैकड़ों लोगों ने जाम लगाकर नारेबाजी की। दहशत के चलते दुकानें बंद हो गईं। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।थाना गोविंदनगर क्षेत्र की भार्गव गली चौक बाजार निवासी बंटी की खारी कुआं पर बंटी लेडीज कार्नर नाम से दुकान है। बंटी ने वाट्सएप के एक ग्रुप पर मुस्लिम पर्वों के मनाए जाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी थी। सोमवार शाम को यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विरोध में अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोगों ने खारीकुआं घीयामंडी पर जाम लगा दिया। माहौल गरमाता देखते हुए एसपी सिटी आलोक के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को समझाया। उधर, पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर आरोपी बंटी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

LIVE TV