भारत का जलवा, हम चलाएंगे दुनिया की पहली सोलर ट्रेन

सोलर ट्रेननयी दिल्ली: भारत की पहली सोलर ट्रेन तैयार हो गई है। रेलवे के जोधपुर वर्कशॉप में बनकर तैयार हुई इस ट्रेन का परीक्षण इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। ये दुनिया की पहली सोलर ट्रेन होगी।

पहली सोलर ट्रेन के रूट पर फैसला बाद में

जोधपुर रेलवे के अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के उपयोग की पहल भारतीय रेलवे ने की है। पहली सोलर ट्रेन का परीक्षण इसी महीने के आखिर तक हो जाएगा और इसे पैसेंजर ट्रेन के तौर पर चलाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन का परीक्षण होने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि यह किस रूट पर चलेगी।

एक कोच में लगे 12 पैनल 300 वॉट बिजली पैदा करेंगे। ट्रेन में लाइट और पंखे सौर ऊर्जा से चलेंगे। ट्रेन के एक कोच में 12 सौर पैनल लगाए गए हैं। अगर एक ट्रेन में 20 कोच लगे हों तो वह साल में 90 हजार लीटर डीजल बचाएंगे।

ये भारतीय रेलवे के लिए फायदेमंद होगा। करीब डेढ़ साल पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था। एक पैनल पर लगभग सवा दो लाख रुपये की लागत आती है।

ट्रेन पर सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी स्ट्रॉलर माउंटिंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हर्षल अखोरी ने बताया कि देश में तीस सोलर ट्रेनें तैयार हो रही हैं। 22 ट्रेनें जयपुर में तैयार होंगी। साथ ही छह पंजाब में और दो या तीन ट्रेनें जोधपुर में तैयार होंगी।

LIVE TV