जेटली ने किया उत्पाद शुल्क हटाने से इनकार

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बयान में एक बार फिर से आभूषण कारोबारियों को निराश कर दिया है। जेटली ने कहा कि बजट में इस साल जो सोने पर एक फीसदी शुल्क की बढौतरी की गयी थी उसे आभूषण व्यापारियों को देना ही होगा।

सोने पर एक फीसदी शुल्क बड़े करोबारियों पर ही लगेगा

सोने पर एक फीसदी शुल्क

इससे पूर्व भी जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि सोने पर एक फीसदी शुल्क देना ही होगा। आभूषण कारोबारी हालांकि उत्पीड़न से बचने के लिए कोई अन्य प्रावधान का सुझाव दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सोने पर एक फीसदी शुल्क सिर्फ उन्हीं आभूषण कारोबारियों पर लागू होगा, जिसका कारोबार कम से कम 12 करोड़ रुपये का है। यह छोटे कारोबारियों पर लागू नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इस नियम का उद्देश्य किसी छोटे कारोबारी को परेशान करना नहीं है। यह नियम सिर्फ बड़े स्तर पर काम करने वाले आभूषण व्यापारियों पर ही लागू किया जायेगा।

कारोबारियों ने किया विरोध

देशभर के आभूषण कारोबारी सोने पर एक फीसदी शुल्क के विरोध में हड़ताल पर थे। जेटली ने कहा, ‘सोने के कारोबारी पहले की तरह स्व-प्रमाणन के जरिए रिटर्न फाइल करते रहेंगे। उत्पाद शुल्क भुगतान के लिए जा-जाकर जांच नहीं किया जाएगा। जिस दर पर भी वे वैट जमा कर रहे हैं, वहीं दर वे उत्पाद शुल्क के रूप में जमा करेंगे।’

30 जून तक होगा रजिस्ट्रेशन

सरकार ने सोने के आभूषण निर्माताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च 2015 से बढ़ाकर 30 जून 2016 कर दी गई है। पंजीकरण की समय सीमा दो महीने के लिए बढ़ा दी है।

LIVE TV