सोने-चांदी की चमक हुई कम, गिर गए भाव

मांग में कमी और शेयर बाजार में मजबूती के साथ कीमती धातु यानी सोने-चांदी की चमक मामूली रूप से फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है। सोमवार को मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 44,930 रुपये प्रति दस ग्राम रहा ,एक दिन पहले यानी रविवार को यह 44,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इसी तरह, 24 कैरेट सोने का भाव 45,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। वहीं, चांदी के दामों में भी सोमवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। चांदी 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है जबकि रविवार को इसका भाव 68,800 रुपये पर था।

गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 46,230 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 50,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 47,420 और 49,690 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 44,750 रुपये और 24 कैरेट का दम 48,820 रुपये प्रति दस ग्राम है। चांदी की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमती धातु 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है, जबकि चेन्नई में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

LIVE TV