सोने-चांदी का गरम रहा रुख

gold-prices_55efc0196043aएजेंसी/नई दिल्ली : इस वर्ष के दौरान जहाँ एक तरफ शेयर बाजार से अच्छा रुख सामने आया है तो इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि सोने और चांदी के द्वारा निवेशकों को अच्छे रिटर्न प्राप्त हुए है. बता दे कि चालू वर्ष में सोने की कीमतों में अब तक करीब 16.18 फीसदी की बढ़तरी हुई है. जबकि साथ ही यह भी देखने को मिला है कि चांदी की कीमतो में भी 15.61 फीसदी का इजाफा हुआ है.

साथ ही बाजार से यह खबर सामने आई है कि सेंसेक्स को इसी अवधि के दौरान 1.15 फीसदी की गिरावट पर देखा गया था.

इस मामले में जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया है कि बाजारों में कमजोरी के दौरान सोने को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है क्योकि निवेशकों का ध्यान अपने धन की सुरक्षा को लेकर अधिक देखा गया है.

इस बिच ही यह भी देखा गया है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल में भी उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला है. जिसके कारण भी बाजार में उथल-पुथल देखी गई है.

LIVE TV