सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन आई भारी गिरावट, चांदी का दाम पहुंचा इतना

नई दिल्ली. सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। गुरूवार(20 अगस्त 2020) को संपूर्ण देश के सर्राफा बाज़ार में सौने और चांदी के भाव में  बुधवार (19 अगस्त 2020) के मुकाबले गिरावट देखने को मिली।

आपको बता दें, जहां एक तरफ  सर्राफा बाज़ार में गुरूवार(20 अगस्त 2020) को 24 कैरेट सोने का भाव 866 रूपए गिरकर 52,528 रूपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, तो वहीं, चांदी का हाजिर भाव 624 रुपये प्रति किलो नीचे गिरकर 66,448 रुपये पर खुला।

LIVE TV