सोनू सूद ने लोगो से की अपील कहा, मरीज को गोद लें या फिर उनकी दवाओं का खर्च उठाएं

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी के दौर में प्रवासी मज़दूरों के लिए भगवान का अबतार बन गए हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की हैं। हाल ही में सोनू सूद ने लोगों से एक मरीज को गोद लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी मदद करने का निवेदन किया है।

सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो ज़रूरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नज़दीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशान‍ियां आधी हो जाएगी #wakeupcall।’

हाल ही में सोनू सूद ने फ़िलीपीन्स में फंसे लोगों को वापस आने के लिए मदद की है।

सोनू सूद ने फ़िलीपीन्स से वापस आए लोगों की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं आप सभी को भारत वापस लाकर बेहद खुश हूं। फ़िलीपीन्स मिशन का पहला हिस्सा पूरा हुआ। अब दूसरे की बारी। जय हिन्द।’

LIVE TV