सोनू सूद ने बताई कोरोना काल की सबसे बड़ी सीख, देश को बचाने का यह रास्ता

साल 2020 ख़त्म हो गया लेकिन कोरोना काल जाने का नाम ही नहीं ले रहा। कोरोना कहर की दूसरी लहर पहले वाली से भी ज़्यादा खतरनाक नज़र आ रही है। इस बार हमारे पास इसका टीका भी है लेकिन इसके बावजूद चुनौतियाँ पहले से कम नहीं हुई हैं। कहा जाता है कि मुश्किल वक्त में ही असली ताकत का पता चलता है। वैसे ही कोरोना ने यह साफ़ कर दिया है कि स्वास्थ व्यवस्था को लेकर हमारा देश कितना सक्षम है। कोविड के पहले भी हस्पतालों में बेड न मिलना की समस्या स्थापित थी। लेकिन कोरोना काल में यह समस्या उभर के सामने आई है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख के बारे में बताया है। सोनू का कहना है कि देश को बचाने के लिए अधिक हस्पतालों का निर्माण होना चाहिए। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में महामारी की सीख के बारे में बात करते हुए कहा, “महामारी की सबसे बड़ी सीख: देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है।” सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने और उन्हें स्थगित करने की भी मांग करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, परीक्षाएं रद्द करने और स्थगित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए भी सोनू सूद ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आखिरकार यह हो ही गया, सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि तालाबंदी के दौरान प्रवासी मज़दूरों की मदद करने वाले सोनू सूद आम लोगों में अब काफी पॉपुलर स्टार बन चुके हैं। कोई उन्हें मसीहा मानता है, तो कोई फरिश्ता। इतना ही नहीं, सोनू ने विदेश में फंसे कई छात्रों को भी देश वापस लाने में भी बड़ी मदद की थी। सोनू कभी लोगों की पढ़ाई तो कभी उनके इलाज के लिए मदद करते हुए नजर आ ही जाते हैं। अकसर, लोग ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं और एक्टर तुरंत ही उनकी मदद के लिए हाजिर भी हो जाते हैं।

LIVE TV