सोनू निगम ने इस्लाम को दी नसीहत, बोले- बंद करो अज़ान का भोंपू… अब बर्दाश्त नहीं होता

सोनू ने मस्जिदमुंबई : सोनू निगम अपने गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. साथ ही सोनू के ट्वीट भी काफी लाइमलाइट बटोरते है. एक बार फिर सोनू ने ट्वीट किया है, जिसकी वजह से बहस छिड़ गई है. सोनू ने मस्जिद में होने वाली अज़ान पर एक ट्वीट किया है.

मस्जिदों में ऊंची आवाज में अज़ान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं. इस आवाज से लोगों की नींद खुल जाती है.

इसी को लेकर सोनू ने ट्वीट किया है कि अगर वह मुस्ल‍िम नहीं हैं तो अजान की आवाज से उनको रोज क्यों सुबह उठना पड़ता है. कब तक हम लोगों को धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती झेलना पड़ेगा.

सोनू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में घमासान छिड़ गया. कई लोगों ने उनके खिलाफ ट्वीट किए. सोनू के इन सवालों के जवाब में ट्वीट किया कि जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी तब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चीजों की क्या जरूरत है.

इसके बाद सोनू है कि वह ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में विश्वास नहीं करता जहां बिजली का प्रयोग नास्तिक लोगों को उठाने के लिए किया जाता है. सोनू यहीं नहीं रुके चौथे ट्वीट में इसे गुंदागर्दी तक कह दिया.

 

 

LIVE TV