सोनू के ट्वीट ने पैदा की दिक्कतें, दर्ज हुई एफआईआर

सोनू के खिलाफ एफआईआरमुंबई : सोनू निगम का विवादित ट्वीट अब उनके लिए काफी दिक्कतें पैदा कर रहा है. इस ट्वीट की वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सोनू के ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा था और उनके जवाब ने तो जैसे आग में घी डालने का काम किया है. इसके विरोध में अब सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

सोनू का मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर्स पर ट्वीट करना काफी भारी पड़ गया है. सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘भगवान सभी का भला करे. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे रोज़ सुबह अज़ान के कारण उठना पड़ता है. हम लोग कब यह जबरदस्ती का धर्म भारत में बंद करेंगे?’  इसके बाद मंदिर-गुरुद्वारे के बारे में लिखा था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है, जिसकी ऑफिशियल कॉपी भी जारी की जा चुकी है.

पूरे देश के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोनू के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया. कुछ ने सपोर्ट तो कुछ ने आलोचना की.

सोनू के खिलाफ एफआईआर

महेश भट्ट का कहना है कि, ‘मैं इस तरह के विवाद में पड़ना नही चाहता.’

अनुपम खेर को भी सोनू के इस ट्वीट से हैरानी हुई.

शान ने सोनू का सपोर्ट किया है. शान का कहना है कि, ‘सोनू ने जो ट्वीट किया है, मैं उसका सपोर्ट करता हूं. इसलिए नहीं वह मेरे दोस्त हैं बल्कि इसलिए वो सही हैं.’

बाबा सहगल का कहना है कि, ‘मुझे लगता है कि यह अपनी-अपनी सोच हैं, हालांकि यह बहुत सकारात्मक पोस्ट नहीं था.’

लोगों ने भी सोनू से सवाल किए हैं. एक मुस्लिम महिला ने तो वीडियो के माध्यम से सोनू को आड़े हाथों लिया है. उस महिला ने उनसे कई सवाल किए और उनके ट्वीट की धज्जियां उड़ाई है.

LIVE TV