सोनीपत: किसान से हुई 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने का था वादा, FIR दर्ज

अभिनव त्रिपाठी

हरियाणा राज्य में स्थित सोनीपत जिले के खेवड़ा गाँव में एक युवक से आस्ट्रेलिया भेजकर पढ़ाई व नौकरी दिलाने का वादा करके उसके पिता से 24 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसपी से करने के बाद राई थाना क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद से पड़ताल शुरू कर दी है।

सोनीपत के खेवड़ा गाँव के निवासी मंदीप ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया की वह 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई किया है और वह मार्च 2020 में वो और उसके पिता ने टेहा गाँव निवासी कृष्ण कुमार व उसके पिता जगदीश कुमार से मुलाकात की। और इन दोनों ने कहा की वो युवाओं को विदेश भेजते है, उनकी बहुत ऊपर तक पहुँच है, साथ ही साथ उन्होंने इनके पिता से कहा था की आपके पास अपने बेटे को विदेश भेजने का सुनहरा मौका है।

मांगे थे 40 लाख रुपए

आपको बता दे की पीड़ित पिता ने आरोपियों से कहा था की उसका बेटा 12 वीं पास है और वह उसे विदेश भेजने के इच्छुक है। ऐसे वक्त में जालसाजों ने उनसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी । तब वे 12 सितंबर 2020 को आरोपियों को 24 लाख रुपए एडवांस दे दिए थे । पैसा ले लेने के बाद भी आरोपियों ने न तो लड़के को विदेश भेजा और न ही पैसे वापस दिए । राई पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की वह आर्थिक अपराध विभाग में भी शिकायत दर्ज करा चुके है। 29 अक्टूबर 2021 की शिकायत पर दोनों पक्षों को 8 नवम्बर 2021 को बुलाया गया था । और उस दौरान आरोपियों ने दो माह के भीतर पैसे वापस करने की बात कूबूल की थी । मगर अभी तक कोई भी पैसा वापस नहीं किया , 8 जनवरी तक वो आर्थिक अपराध शाखा में भी नहीं पहुंचे और फोन पर धमकी दे रहे है और पैसे न देने की भी बात कह रहे है।

उन्होंने कहा की हमारी पहुँच ऊपर तक है मैं कुछ भी करवा सकता हूँ । इतना सब कुछ होने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की। एएसपी निकिता खट्टर से मामले की जांच करने की गुहार लगाई है । राई पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करके उन पर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV