सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा- 18 से 45 साल के लोगों को फ्री टीका देने की बात से मुकर रहा केंद्र

कोरोना महामारी से देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र पर विपक्ष लगातार धावा बोलने का काम कर रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संकट पर केंद्र सरकार की नीतियों पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने सरकार को घेरते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने दावा करते हुए आरोप लगाया है कि 18 से 45 साल के लोगों को फ्री टीका देने की बात से केंद्र मुकर रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विषय के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसी के साथ सोनिया गांधी ने सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा टीके के अलग-अलग दाम तय करने पर सवाल उठाए और पूछा कि एक ही टीके की अलग-अलग कीमत कैसे हो सकती है? इस नीति से लोगों को अधिक कीमत देनी होगी और राज्य सरकारों को भारी वित्तीय क्षति होगी। ऐसे संकट में भी मुनाफाखोरी की इजाजत सरकार कैसे दे सकती है? हालांकि अभी पक्ष की ओर से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि बीते दिन भाजपा का पक्ष रखते हुए संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी के सवालों का जवाब दिया था।

LIVE TV