आईआईटी पहुंची बेवफा सोनम गुप्ता

सोनम गुप्तानई दिल्ली। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईआईटी के होनहार से होनहार छात्र के लिए इंजीनियरिंग से बड़ी समस्‍या सोनम गुप्‍ता बन गई हैं। आईआईटी गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर ने इंस्टीट्यूट में होने वाली परीक्षा में प्रोबेबिलिटी से जुड़े सवाल में ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ का जिक्र किया है। नोटबंदी के बाद से ही ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है।

आईआईटी के एक स्टूडेंट ने परीक्षा में पूछे गए सवाल को फेसबुक पर पोस्‍ट किया तो उसे काफी शेयर किया गया। छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, इतने दिलचस्‍प सवाल बनाने के लिए हम सब अपने प्रोफेसर से प्यार करते हैं।

उधर, आईआईटी दिल्ली के सोशियोलॉजी के क्वेश्चन पेपर में भी नोटबंदी से जुड़ा सवाल पूछा गया है। 10 नंबर के एक क्वेश्चन में छात्रों से यह पूछा गया कि नोटबंदी से सुसाइट रेट घटेगा या बढ़ेगा?

एक छात्र ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रोफेसर फ्रेंच फिलॉस्फर दुर्खिम के सुसाइड थ्योरी को सीधे भी पूछ सकते थे, लेकिन सोनम गुप्ता के जरिए उन्होंने सवाल को इंटरेस्टिंग बना दिया।

वहीं एक दूसरे छात्र ने कहा कि जिस टॉपिक पर पूरा देश बात कर रहा है, उससे जुड़े सवाल का जवाब लिखना काफी अच्छा है।

आईआईटी दिल्ली की प्रोफेसर रविंदर कौर के मुताबिक सोशल साइंस में हम अक्सर ऐसे मुद्दों को शामिल करने की कोशिश करते हैं जो समसामयिक हो।

LIVE TV