सोनभ्रद नरसंहार के मामले में 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , सिविल जज ने लिया अहम् फैसला…

सबसे बड़ी घटना सोनभ्रद नरसंहार के मामले में 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. वहीं देखा जाये तो ये फैसला इस मामले की पूरी सुनवाई सिविल जज ने दी हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक सोनभद्र के उम्भा गांव में नरसंहार के मामले में दूसरे पक्ष के 90 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यह फैसला मामले की सुनवाई कर रहे सिविल जज ने दिया है. एसीजेएम की कोर्ट में पीड़ित पक्ष के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि केवल इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

फर्रुखाबाद के नगला में बना माँ वैष्णों का विशाल मंदिर, दर्शन के लिए लगी भीड़

पीड़ित पक्ष के लोगों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सिविल जज ने आदेश दिया कि दूसरे पक्ष के 90 लोगों के खिलाफ जिसमें एक पूर्व प्रधान भी शामिल है. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए. इस मामले में पुलिस पहले ही एक पक्ष के नामजद 28 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कुल 61 आरोपियों को पकड़ चुकी है.

अभी तक इस मामले में 10 से ज्यादा आरोपी फरार हैं. जिले के कप्तान ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. अब दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भनक सुनते ही हड़कंप मच गया है और दूसरे पक्ष के लोग भी भूमिगत हो गए हैं.

जहां इस मामले में जांच कर रही पुलिस के मुताबिक तमाम लोगों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही कई और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उम्भा गांव में हुए नरसंहार में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को 18.50-18.50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. पीड़ित परिवारों के लिए निराश्रित महिला पेंशन की व्यवस्था सरकार करेगी, जबकि 20 घायल लोगों को 6-6 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=HwjuAOvwvR8

 

LIVE TV