सोनभद्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गाँधी

Report: KASHINATH SHUKLA/VARANASI

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक बार फिर सोनभद्र में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर नरसंहार में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए उम्भा गांव जाने के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुची।

जहां से सड़क मार्ग के द्वारा भारी सुरक्षा के बीच प्रियंका गांधी सोनभद्र के लिए रवाना हुई। प्रियंका गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे.

प्रियंका गाँधी

प्रियंका गांधी सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की लेकिन मीडिया द्वारा 370 को लेकर किए गए सवाल पर चुप्पी साधते हुए गाड़ी में बैठकर सोनभद्र के लिए रवाना हो गए।

सावन में भक्तों ने किया शिव का सर्प अभिषेक, देखने के लिए लगा लोगों का तांता

गौरतलब है कि सोनभद्र में हुए नरसंहार में इसके पहले जब प्रियंका गांधी इसके पहले जाने के लिए पहुंची थी.

तो उनके काफिले को मिर्जापुर के नारायणपुर में ही रोक दिया गया था. जहां से उन्हें चुनार गेस्ट हाउस में रखा गया था उस समय प्रदेश की राजनीति गर्म हुई थी।

LIVE TV