सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक पर अमित शाह ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना

नई दिल्ली : बालाकोट में वायुसेना की तरफ से किए गए जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंप पर हमले को लेकर एक दिन पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने करार हमला बोला है। वही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है, और उन्हीं के इशारों पर यह बयान दिलवाया गया हैं।

अमित

 

बता दें की अमित शाह ने सैम पित्रोदा के इस बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है। अमित शाह ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या पुलवामा हमला कोई आम घटना है? क्या इसके जवाब में एयर स्ट्राइक नहीं करना चाहिए था?

चीन को ये सोचना चाहिए कि मसूद को लेकर दुनिया को क्या संदेश दे रहा…

जहां उन्होंने इसके लिए राष्ट्र को इस पर जवाब देने की मांग की हैं।  वही बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल कहते हुए पूछा कि अगर आतंकी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से नहीं दिया जाए तो क्या बातचीत करनी चाहिए? क्या यहीं आतंकवाद को लेकर कांग्रेस की नीति है।

दरअसल एक दिन पहले सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय वायुसेना की तरफ से क्या सचमुच हवाई हमले किए गए थे? उन्होंने इस बारे में और तथ्यों की मांग की थी। हालांकि, बाद में विवाद को बढ़ता देख उन्होंने कुछ ही देर बाद सफाई देते हुए कहा कि ऐसा उन्होंने सिर्फ एक नागरिक के नाते कहा है और देश के नागरिक के नाते उन्हें यह जानने का अधिकार है।

LIVE TV