सैमसंग ने भारत में लांच किये 3 नए स्मार्टफोन, खूबियों और कीमत में देंगे सबको टक्कर…

सैमसंग ने भारत में अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए50, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए10 पेश किए हैं।

इन तीनों फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में ऑउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 भी मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 की पहली झलक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में देखने को मिली थी। तीनों फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

live today
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है।

वहीं गैलेक्सी ए30 की कीमत 16,990 रुपये और गैलेक्सी ए10 की कीमत 8,490 रुपये है। इनमें से गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 की बिक्री भारत में 2 मार्च से और गैलेक्सी ए10 की बिक्री 10 मार्च से होगी।

तीनों फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित वन यूआई मिलेगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा-वाइड, स्लो मोशन और हाइपरलैप्स भी मिलेगा।

सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर पुतिन ने किया PM मोदी को फोन, कहा “हम आपके साथ हैं”…

इनमें से A50 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 9610 प्रोसेसर मिलेगा।

इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 25 मेगापिक्सल का, दूसरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअळ सिम सपोर्ट, सी-टाईप चार्जिंग और 15 वॉट के चार्जर के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

LIVE TV