सैमसंग ने J3 स्‍मार्टफोन की कीमत घटाई, जोड़ेे नए फीचर्स

सैमसंगनई दिल्ली।  साउथ कोरिया मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने फ़ोन गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में कटौती की है। इस साल की शुरुआत में ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 8,990 रुपये थी लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद नई कीमत 8,490 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है।

इस फोन के साथ ही एक नया फीचर S बाइक मोड लॉन्च किया गया है। इस मोड के इस्तेमाल से आप बाइक चलाते समय नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे। आपकी राइड खत्म होते ही यह लोगों को कॉल करने के लिए ऑटोमैटीकली मैसेज चला जाएगा।

सैमसंग के स्‍मार्टफोन में येे हैं खूबियां

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। इस फोन 1.5GHz क्वाडकोर प्रोसेसर है। फोन में 1.5 जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी J3 में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5 -मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,600mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो J3 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट , 4G LTE, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं। साथ ही गैलेक्सी J3 (2016) की खरीदारी पर 1,500 रुपए का फ्रीचार्ज क्रेड्टिस ऑफर मिलेगा।

LIVE TV