सैमसंग जल्द लांच करेगी Samsung Galaxy S20 Ultra, खूबियाँ जानकर होगी हैरानी

सैमसंग की सबे लेटेस्ट Galaxy S20 पहले ही  स्मार्टफोन के दिवानों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए सैमसंग ने अब पूरी तैयारी कर ली है. Galaxy S20 के डिजाईन और कीमत को लेकर पहले ही कई लीक सामने आ चुके हैं. इन लीक्स में पहले ही बताया जा चुका है कि गैलेक्सी एस 20 में 16 GB रैम के साथ 108 मेगापिक्सेल का कैमरा देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy S20 Ultra

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिल सकतीं हैं ये खूबियाँ-

सूत्रों की मानें तो सैमसंग इस फोन में 6.9 इंच का एचडी डिस्प्ले देगी। इसके साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉस 990 या स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, इसको एंड्रॉयड 10 मिलने की उम्मीद है। रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. फोन में 16 GB रैम का सपोर्ट मिल सकता है.

क्या होगी कीमत-

फिलहाल तो इस फोन की संभावित कीमतों का कोई पता नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इससे पहले भारत समेत अन्य देशों में गैलेक्सी नोट 10 लाइट को बाजार में उतारा था।
LIVE TV