गैलेक्सी सी9 प्रो, मोटो जेड और वनप्लस-3टी में छिड़ी वार, जानिए..कौन होगा हिट और किसको पड़ेगी किक

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रोसैमसंग मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो से खासी उम्मीदें लगा रही है। कंपनी इस स्मार्टफोन को जनवरी के महीने में पेश किया था। इस हैंडसेट की बिक्री के लिए अब भारत में प्री-ऑर्डर बुकिन शुरू की जा चुकी है। बता दें 6 जीबी रैम के साथ आने वाला कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है। वहीं इसे टक्कर देने के लिए वनप्लस 3टी और मोटो जेड बाजार में पहले से मौजूद हैं। फिलहाल स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन फीचर्स को देखते हुए किसी मायने में गैलेक्सी सी9 प्रो कम नहीं हैं। बजार पर इसका क्या असर पड़ता है यह तो यूजर्स की पसंद पर डिपेंड करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो

भारत में सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत 36,900 रुपये है और यह प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। इसके बाद ही ग्राहकों को हैंडसेट दिया जाएगा।

यदि आपको इन तीनों हैंडसेट्स में से एक को चुनने में दुविधा महसूस हो रही है तो आपकी इस मुश्किल को थोड़ा आसान किए देते हैं.

आये जानते हैं तीनों स्मार्टफोन की खासियातों के बारे में…

कीमत, रंग और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो 36,900 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो बीच की कड़ी है। वनप्लस 3टी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट (128 जीबी) 34,999 रुपये का है। पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया मोटो ज़ेड 39,999 रुपये के दाम में सबसे महंगा है।

सैमसंग फोन अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे 12 फरवरी से मार्केट में उपलब्ध कराना शुरू करेगी।

मोटो ज़ेड स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है। वहीं, वनप्लस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिल रहा है।

कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल कलर में उपलब्ध है। मोटो ज़ेड ब्लैक व व्हाइट कलर में और सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा।

कुछ ख़ास बातों का रखें ध्यान

सी9 प्रो की अहम खासियतों में 4000 एमएएच की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6 जीबी रैम हैं। यह सैमसंग के पोर्टफोलियो में बिल्कुल फिट बैठता है। यह फोन उन यूज़र के लिए जो बहुत ज़्यादा पैसे नहीं खर्चकर फ्लैगशिप डिवाइस वाले फ़ीचर चाहते हैं। हालांकि, वनप्लस 3टी के स्पेसिफिकेशन सैमसंग के बराबर के हैं और कुछ मामलों में तो बेहतर भी, और इसकी कीमत भी कम है। अगर आप पैसावसूल वाली सोच रखते हैं तो वनप्लस 3टी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, यह अकसर ही अमेज़न पर उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो महंगा होने के बावजूद अच्छा विकल्प है। दूसरी तरफ, अगर आप मोटो मॉड्स इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो मोटो ज़ेड आपकी पसंद होनी चाहिए।

स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो और वनप्लस 3टी में मेटल बिल्ड का इस्तेमाल हुआ है। मोटो ज़ेड में ग्लास बैक और एक मेटल फ्रेम भी दिया गया है। तीनों ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और ये फ्रंट पैनल पर होम बटन के नीचे मौज़ूद हैं। बैकपैनल पर कैमरा तीनों फोन के टॉप सेंटर में मौज़ूद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला मोटो ज़ेड 5.19 मिलीमीटर की मोटाई के साथ सबसे पतला है। वहीं, 7.35 मिलीमीटर वाला वनप्लस 3टी सबसे मोटा है। 189 ग्राम वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो सबसे वज़नदार है, जबकि 136 ग्राम के साथ मोटो ज़ेड सबसे हल्का।

सैमसंग के डिवाइस में आपको 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बाकी दोनों में 5.5 इंच के स्क्रीन हैं। मोटो ज़ेड हैंडसेट में क्वाड एचडी स्क्रीन है।

वनप्लस 3टी में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, मोटो ज़ेड में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और सैमसंग सी9 प्रो में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर। सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आते हैं। वहीं, मोटोरोला में सिर्फ 4 जीबी रैम है।

स्टोरेज के लिहाज से बताएं तो वनप्लस 3टी (रिव्यू) का 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये का है। वहीं, बाकी दोनों फोन 64 जीबी की सर्वाधिक स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, वनप्लस के डिवाइस में आपके पास स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा नहीं है, जबकि बाकी दोनों  में आपके पास माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट हैं।

सैमसंग और वनप्लस के हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। वहीं, मोटोरोला के हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। तीनों ही फोन एलटीई, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं।

बैटरी विभाग में सैमसंग 4000 एमएएच की बैटरी के साथ सबसे आगे है। वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी है और मोटो ज़ेड (रिव्यू) में 2600 एमएएच की।

LIVE TV